0 पत्रकार वार्ता कर चेयरमैन डा एके कौशिक ने दी पत्रकारो को जानकारी
0 एंडोस्कोपी मशीन के द्वारा एक छोटे से छिद्र के माध्यम ब्रेन की सर्जरी कम रक्त श्राव एवं कम समय में हो सकता है: डॉ अमित सिंह
मिर्जापुर।
पॉपुलर अस्पताल मीरजापुर में रविवार, 16 जुलाई को ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी से सम्बन्धित प्रेसवार्ता की गयी। प्रेसवार्ता का शुभारम्भ करते हुए पॉपुलर अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ किरन कौशिक के द्वारा बताया गया कि मीरजापुर जनपद में न्यूरो से सम्बंधित डॉक्टर एवं अस्पताल न होने कि वजह से मीरजापुर के न्यूरो के मरीजो को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसीलिए हमने मौलाना आजाद मेडिकल कालेज, MAMC और लोक नायक हॉस्पिटल (LNH) नई दिल्ली के न्यूरो सर्जन डॉ अमित सिंह से संपर्क किया और मीरजापुर में नियुक्त किया। डॉ अमित प्रत्येक दिन मीरजापुर के समस्त न्यूरो के मरीजो को अपनी सेवायें प्रदान करेगे।
डॉ अमित सिंह ने बताया कि आज के इस दौर में न्यूरो सर्जरी बहुत ही आसान हो गया है। एंडोस्कोपी मशीन के द्वारा एक छोटे से छिद्र के माध्यम ब्रेन की सर्जरी कम रक्त श्राव एवं कम समय में हो जाती है। एण्डोस्कोप न्यूरो सर्जरी में एक बड़ी प्रगति है।
यह मस्तिस्क के उतकों (Tissue) के खतरे को कम करता है। इंडोस्कोपी द्वारा स्पाइन, पीनियल ग्रंथि बायोप्सी इंट्रावेंट्रिकुलर ट्यूमर, एंडोस्कोपिक डिस्केक्टॉमी आदि प्रोसीजर किये जाते है।
पॉपुलर अस्पताल के चेयरमैन डॉ ए.के. कौशिक ने बताया कि इंडोस्कोपिक न्यूरो सर्जरी की वजह से न्यूरो के मरीजों में मृत्यु दर बहुत कम हो गयी है। डॉ कौशिक ने यह भी बताया कि पॉपुलर हॉस्पिटल मीरजापुर में नई एवं आधुनिक उपकरण लगाई गयी है और भविष्य में और भी एडवांस सिस्टम मीरजापुर को देते रहेगे। मीरजापुर वासियो के लिए यह अत्यंत ही सुखद समाचार है। मिर्जापुर वासियो को कार्डियो की सुविधा बहुत जल्द मिलेगी। न्यूरो के उपचार के लिए एम आर आई भी आवश्यक है। ऐसे मे इसकी सुविधा भी उपलब्ध हो गयी है और बहुत जल्द कार्डियो की भी पूरी सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि न्यूरो के उपचार मे कार्डियो से संबंधित सभी आवश्यकता पूरी हो सके। उम्दा नेतृत्व, नीति और नियत के कारण ही पापुलर लगातार आगे बढ रहा है।
डा एके कौशिक ने बताया कि पापुलर नर्सिंग कालेज को उत्तर प्रदेश के सरकारी एवं प्राइवेट नर्सिंग कालेजो की एजुकेशन गुणवत्ता के मामले मे पहला स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले दिनो लखनऊ मे मुख्यमंत्री जी से सम्मानित होने का अवसर मिला। यही नही पापुलर की एजुकेशन क्वालिटी के कारण ही गोरखपुर मे शासन द्वारा चलाए जा रहे नर्सिंग कालेज की मानिटरिंग एवं एजुकेशन क्वालिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होने बताया कि आगामी सत्र से बीएससी नर्सिंग की भी सुविधा मिर्जापुर वासियो को मिलेगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरपी सिंह ने कहाकि अस्पताल अपने जनसेवा भाव से लगातार प्रगति पर है और जनता मे अपनी अलग पहचान बना रहा है। पिछले डेढ वर्षो मे तमाम मरीज ऐसे भी गंभीर स्थिति मे आये, जिनकी आर्थिक स्थित ठीक नही थी। लेकिन हमने पूरी तन्मयता से उनका समुचित उपचार किया और ऐसे ही मरीजो और उनके परिवारजन का आशीर्वाद इस हास्पिटल को मिल रहा है कि हास्पिटल नित नई ऊचाई प्राप्त करते हुए अपनी सेवा के दम पर जन जन की जुबान पर है।
प्रेसवार्ता में पॉपुलर अस्पताल के डॉक्टर डॉ हरीश चन्द्र शर्मा (पिडियाट्रिक), डॉ भूपेंद्र शर्मा (जनरल एवं लैप्रो. सर्जन), डॉ सुधांशु बर्मा (आर्थो सर्जन), डॉ. आकाश रघुवंशी (अनेस्थेटिक), डॉ. पी.के. सिंह (कार्डियो एवं फिजिसियन) तथा डॉ. शिवानी सिंह एवं पॉपुलर हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.पी. सिंह सहित नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल उपस्थित रही।