Vindhy News Bureau, Mirzapur.
आज दिनांक 01.09.2018 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी जिला अस्पताल में निशुल्क डायालिसिस यूनिट का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में किया उपास्थित आम जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा की डायालिसिस सेन्टर शुरू होने से मरीजो को वाराणसी इलाहाबाद जाने की जरूरत नही है केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा लगातार देश के लोकप्रिया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में डायालिसिस की यह सुविधा सभी वर्गो की मरीजो को उपलब्ध कराई जा रही है, इस एनडीए सरकार उद्देश्य यही है की स्वास्थ्य सुविधाओं को जनात के उन्ही के जिलो में उपलब्ध कराई जाये श्रीमती अनुप्रिया पटेज जी ने कहा की जनपद मे डायालिसिस की सुविधा शुरू होने से अब किडनी रोग के पीडित मरीजों को डायालिसिस के लिए वाराणसी और इलाहाबाद जाने की जरूरत नही पडेगी, मरीजो को आर्थिक नुकसान से राहत मिलेगी श्रीमती अनुप्रिया पटेल, जी ने एक एक करके डायालिसिस सेन्टर में मरीजो के स्वास्थ्य की जानकारी ली, लोकार्पण कार्यक्रम मे मुख्यरूप से जिलाधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रियकां निरजंन, छानबे विधायक श्री राहुल प्रकाश, आर0बी0 सिंह, सी0ई0ओ0, डायालिसिस प्रोजेक्ट, डा0 मधुसुदन शर्मा आपरेशन डारेक्टर, अंशुमान राय,डा0 एस0पी0 पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अपना दल के प्रदेश सचिव, रमाशंकर सिंह पटेल, रमाकान्त पटेल, निर्मला राय, भाजपा नगर उपाध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, उदय पटेल, राधेश्याम पटेल, उमा जयसवाल, आदि प्रमुख लोग उपास्थित रहें।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने अपना दल एस के प्रदेश सचिव श्री रामलोटन बिन्द के घर विजयपुर छानबे भाजपा मण्डल प्रभारी गोपाल पाण्डेय के घर ग्राम विरौरा छानबे, महेन्द्र प्रताप िंसह के घर जिगना जासा बघौडा दयाशंकर शुक्ल ग्राम वैश्यपुर, विजयपुर छानबे घर पहुचकर शिष्टाचार भेट की