मिर्जापुर।
चुनार जंक्शन के पब्लिक फुट ओवर ब्रिज के आधे अधूरे निर्माण की वजह से रेल यात्रियों, स्थानीय नागरिकों तथा दक्षिणी रेलवे कालोनी मे रहने वाले रेल कर्मियों को हो रही असुविधा के संदर्भ मे सोमवार को वरिष्ठ संपादक राजीव कुमार ओझा ने मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल डा.मुथु कुमार स्वामी बी तथा जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल से वार्ता की।
श्री ओझा ने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को बताया कि चुनार जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म टू प्लेटफार्म कनेक्टिविटी के लिए तो यात्री फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है, लेकिन रेलवे स्टेशन साईड से दक्षिणी रेलवे कालोनी एवं बस स्टैंड साईड के लिए पब्लिक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं किया गया है।
रेल कर्मियों, रेलयात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों को रेलवे यार्ड से डीएफसी लाईन के उस पार तक रेल पटरियों के बीच से जाना पड़ता है। यार्ड और डीएफसी लाईन मे मालगाड़ी खड़ी रहने पर उनको मालगाड़ी के नीचे से जान जोखिम मे डालकर जाना पड़ता है।
श्री ओझा ने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी से निवेदन किया कि मंडल रेल प्रबंधक एवं महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज से वार्ता कर शीर्ष प्राथमिकता पर पब्लिक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण सुनिश्चित कराएं।
मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने समस्या की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक एवं महाप्रबंधक को पत्र भेजकर एवं उनसे वार्ता कर इस गंभीर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन श्री ओझा को दिया है।