पडताल

एनजीटी के निर्देश पर एसडीएम ने किया क्रशर प्लान्टो का निरीक्षण

चुनार, मिर्जापुर।

तहसील क्षेत्र में संचालित हो रहे चार क्रेशर प्लांट का मंगलवार को एसडीएम चुनार नवनीत सेहारा ने  एनजीटी के निर्देश पर निरीक्षण किया। इन प्लाटों की शिकायत राष्ट्रीय हरित अभिकरण में की गई थी। जिसमें कहा गया था कि इन सभी प्लाटों का संचालन मानक के अनुसार नही हो रहा है।

जिसके क्रम में जांच हेतु अभिकरण व उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा  एसडीएम / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में टीम गठित की गई। मंगलवार की सुबह खनिकर्म विभाग, व अन्य अधिकारियों के साथ एसडीएम /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निरीक्षण करने पहुचें। उन्होंने रामपुर ढबही स्थित मेसर्स इप्को इंफ्राटेक प्रा0लि0, मेसर्स शिव-शक्ति इंटरप्राइजेज, मेसर्स के0के0 कंस्ट्रक्शन, मेसर्स मारूति नंदन स्टोन प्लांट का निरीक्षण किया और वहां मौजूद सुविधाओं को देखा।

निरीक्षण के दौरान संचालकों द्वारा अपने दस्तावेज आदि भी एसडीएम /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किए गए। निरीक्षण के दौरान मात्र एक प्लांट सही पाया गया जबकि तीन में कुछ कमियां नजर आई। एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहारा ने बताया कि उच्चाधिकारी के निर्देश पर प्लांट के मानक संबंधित जांच की गई है जिसमें एक प्लांट सही पाया गया है अन्य की जांच आख्या अग्रिम कार्रवाई हेतु विभागीय अधिकारी को भेजी जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!