धर्म संस्कृति

तीसरे मंगलवार को मां भंडारी देवी के दर्शन को उमड़े हजारों श्रद्धालु

सावन मास में तीसरे मंगलवार को माँ भण्डारी देवी पहाड़ मंदिर पर दूर दराज से आये हजारों श्रद्धालु

अहरौरा, मिर्जापुर।

सावन माह के तीसरे मंगलवार को सुबह से ही मां भंडारी देवी के दर्शन – पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। दर्शन-पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भंडारी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। भंडारी देवी के पहाड़ पर श्रद्धालुओं ने देवी आराधना में लीन नजर आये। वही पुजारी रिंकू पाण्डेय व अन्य पुजारीयों ने आये हुए सभी श्रद्धालुओं को विधिवत पूजन अर्चन कराया।

भंडारी देवी धाम में देवी दर्शन को आस्था का सैलाब उमड़ा। घंटा-शंख व मां के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। पहाड़ पर मां के दर्शन-पूजन और मेला घूमने का क्रम अनवरत चलता रहा। सावन माह के तीसरे मंगलवार को अहरौरा पहाड़ पर विराजमान मां भंडारी देवी के दरबार में पहुंची महिलाओं ने जहां मां को हलवा-पूड़ी का भोग लगाकर पूजा-अर्चना की, वहीं पुरुषों ने भी बड़े श्रद्धा से शीश झुकाकर अपनी हाजिरी लगाई। मंदिर के बाहर कतार में खड़े भक्तजन माता का जयकारा लगाते चले जा रहे थे। मां भंडारी देवी मंदिर के व्यवस्थापकों के मुताबिक मंगलवार की शाम तक काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन-पूजन किया।

श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अहरौरा थाना व अन्य थानों की पुलिस समेत पीएसी बल के साथ परिसर में जुटे रहे। पहाड़ के चारों ओर खिलौने और चाट की दुकानें सजी हुई थीं, जहां बच्चों व उनके अभिभावकों ने मेले का आनंद लिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!