स्वास्थ्य

टीबी मरीजो को समर्पित रहा कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल का 125 वा वर्षगांठ; 51 टीबी रोगियों को खाद्य पदार्थ की टोकरी की भेंट, 51 रोगियो को गोद लिया गया

0  टीबी रोगियों के सहयोग में निरन्तर कार्य कर रहे नि:क्षय मित्रों को डीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र

0 94 वर्षीय समाजसेवी को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

मिर्जापुर।

कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल के तत्वावधान मे अपने 125 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूर्व की भांति इस वर्ष भी कई नए जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की उपस्थिति में संपन्न किया गया।

 

इस दौरान कुल 51 टीबी रोगियों को खाद्य पदार्थ भेंट करते हुए क्रमशः क्रिश्चियन हॉस्पिटल ने 37, पूर्व चेयरमैन डॉक्टर पंधारी यादव ने 10, टीबी चैंपियन राकेश कुमार ने 2 व टीबी विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव यादव द्वारा भी  अपने प्रेरणाश्रोत 94 वर्षीय पिता समाजसेवी शिव मूर्ति यादव के हाथों से दो गरीब टीबी मरीजों को पूरे इलाज अवधि तक मदद करने हेतु गोद लिया।

इस क्रम में ही क्रिश्चियन हॉस्पिटल द्वारा क्षेत्र में कैंसर से मृत्यु व्यक्तियों के परिवार के आश्रितों को जीविकोपार्जन हेतु सिलाई मशीन जिलाधिकारी के हाथों भेंट कराई गई। साथ ही हॉस्पिटल द्वारा जनपद स्तर पर तंबाकू से मुक्ति एवं कैंसर के रोकथाम हेतु अपने स्तर से सहयोग देने एवं मरीजों के हित में फिजियोथेरेपी व्यवस्था एवं सोलर प्लांट जैसे लाभकारी कार्यों का जिलाधिकारी  के हाथों रिबन कटवा कर शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने अपने संबोधन में उक्त सहयोगात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि हम सभी को ऐसे सेवाभाव के कार्यों से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में भी लोगों की मदद के लिए पहल करना कर्तव्य बनता है। तभी हमारा समाज एक स्वच्छ समाज का रूप ले सकता है। उनके द्वारा टीबी रोगियों के सहयोग में निरन्तर कार्य कर रहे नि: क्षय मित्रों को अपने हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा द्वारा लोगों से कहा गया कि सरकारी स्तर पर टीबी रोग से संबंधित समस्त सुविधा हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क उपलब्ध है। कहा कि टीबी प्रभावित सरकारी या गैर सरकारी मरीजों को विभाग द्वारा उनके खाते में पूरे इलाज अवधि तक ₹500 प्रतिमाह देने की भी व्यवस्था जारी है।

क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश यादव द्वारा लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सम्मानित जनों एवं नगर पालिका के नवनिर्वाचित सभासद लोगों से आग्रह किया गया कि आप सभी भी अपने आसपास अन्य लोगों को जागरूक करने तथा पाए गए टीबी रोगियों के सहयोग में अपना सराहनीय सहयोग देने का प्रयास करें, जिससे कि हम सभी अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प को पूरा होते देख सके।

अंत में हॉस्पिटल प्रबंधक श्रीशंकर रामचंद्र द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों को पौधे लगे गुलदस्ते आदि भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कछवा सीएचसी प्रभारी डॉ सी बी पटेल, प्रदीप कुमार, मनीष श्रीवास्तव, के साथ ही क्रिश्चियन हॉस्पिटल के डॉक्टर जार्ज, डॉ हनीफ, प्रेम व क्रिश्चियन स्कूल प्रिंसिपल रमेश दर्शन आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!