News

40 प्रतिशत से कम ऋण जमा अनुपात वाले बैंको को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रगति बढ़ाने का दिया निर्देश

जिला सलाहकार समिति की बैठक में बैंक आधारित योजनाओ की मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद के सांख्यिकी आकड़े/बैंकवार ऋण जमा अनुपात जून 2023 तक की समीक्षा के दौरान इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक एवं डी0सी0बी0 का ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम प्रगति होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अंसतोष व्यक्त करते हुये कहा कि बैंक ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने के लिये कार्य योजना बनाकर एक सप्ताह के अन्दर प्रबन्धक लीड बैंक के माध्यम से प्रस्तुत करें तथा अपनी प्रगति को अगले बैठक के पूर्व बढ़ाये।

बैठक में प्रबन्धक लीड बैक ने बताया कि जनपद में 22 बैंको के कुल 202 शाखाओं मे से 135 ग्रामीण क्षेत्र, 21 अद्धशहरी क्षेत्र एवं 46 शहरी क्षेत्र में हैं। जून 2023 तक कुल जमा अनुपात रूपया 8647.56 करोड़, कुल अग्रिम रूपया 4189.83 करोड़ एवं समस्त बैंको औसत ऋण जमा अनुपात 48.45 प्रतिशत हैंे।

व्यवसायिक बैंको औसत ऋण जमा अनुपात 46.74 प्रतिशत हैं। किसान क्रेडिट काड/फसली ऋण वितरण के सम्बन्ध बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 120918 कृषको को के0सी0सी0 ऋण संवितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं जिसमें से व्यवसायिक बैंको को 108139 तथा सहकारी बैंको को 12779 कृषको लाभान्वित किया जाना हैं।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में 30 जून 2023 तक कुल 27227 कृषको को रूपया 255.85 करोड़ का सफली ऋण संवितरण किया गया जो लक्ष्य का 22.52 प्रतिशत हैं।

बैठक में स्वारोजगार परक योजनाओं में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम, प्रधानंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उक्त योजनान्तर्गत जो भी आवेदन पत्र विभाग से बैंको द्वारा भेजा जाय उसे समयान्तर्गत स्वीकृत करते हुये ऋण वितरण सुनिश्चित कराये ताकि लक्ष्य की पूर्ति किया जा सकें। बैठक में उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, प्रबन्धक नाबार्ड, प्रबन्धक लीड बैंक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!