News

मिर्ज़ापुर के सुदूर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य कैम्प का किया गया आयोजन

मीरजापुर।

जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि संभव अभियान के अन्तर्गत जनपद के सुदूर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ब्लाक राजगढ़ के सक्तेशगढ़, पटेहरा के गोपालपुर, लालगंज के दुबार, हलिया के मतवार, छानवे के न्यू विजयपुर, कोन के कमासिन, सिटी ग्रामीण के लोंहदी, मझवां के जमुआ, पहाड़ी के छटहा, सीखड़ के बगहा, नरायनपुर के ए0पी0एच0सी0 नरायनपुर तथा जमालपुर के छोटा मीरजापुर में सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया।

जहाॅं पर आर0बी0एस0के0 चिकित्सकों के द्वारा सैम/मैम बच्चों, किशोरी बालिकाओं, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जाॅच की गई तथा आवश्यकतानुसार दवाएं दिलवायी गई। उपरोक्त स्वास्थ्य कैम्प का सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा मुख्य सेविकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त आयोजित स्वास्थ्य कैम्प में लगभग 497 बच्चों का स्वास्थ्य जाॅंच कराते हुए उन्हें आवश्यक दवाएं तथा चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त आॅंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा बच्चों के अभिभावकों को बच्चे हेतु पोषण परामर्श भी दिया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!