स्वास्थ्य

एपेक्स मे रोग प्रतिरोधक क्षमता व समरण शक्ति हेतु 38 बच्चों ने ली सुवर्णप्राशन खुराक

मिर्जापुर।

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह की अध्यक्षता मे जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्राचीन आयुर्वेद इम्यूनाइजेशन के अंतर्गत आयोजित शिविर में बच्चों को स्वर्णप्राशन खुराक पिलाई गई। पुरातन काल से ही बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए कराये जाने वाले सुवर्णप्राशन की खुराक कौमारभृत्य बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार, डॉ प्रीति मौर्या, डॉ यशपाल सिंह की टीम द्वारा हस्पिटल मे ही तैयार की गई है।

गत वर्ष सितंबर माह से प्रति माह चल रहे स्वर्णप्राशन शिविर के अंतर्गत विभिन्न आयु के पंजीकृत 100 से भी अधिक बच्चों में से आज 38 बच्चों को सुवर्णप्राशन खुराक पिलाते हुए प्रति माह एक वर्ष तक सुवर्णप्राशन कराने की उचित समय सारणी के अनुसार आगामी माह में स्वर्णप्राशन की तिथि 14 अगस्त की जानकारी एवं एवं उचित दिशा निर्देश भी उपलब्ध कराये।

एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सुवर्णप्राशन के लिए सबसे उपयुक्त समय पुष्य नक्षत्र के बारे मे बताते हुए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता, उचित बौद्धिक विकास एवं स्मरण शक्ति को बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक शिशु रोग विशेषज्ञ के परामर्श पर बल दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!