News

आपातकाल के दौरान राष्ट्रभक्तों के कष्ट की वेदना को गोष्ठी के माध्यम से आज के पीढ़ी को अवगत व याद कराया

मिर्जापुर।

गुरूवार को नगर के लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल के सभागार में भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के अध्यक्षता में भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे दुखद और काला अध्याय आपातकाल जो 25 जून 1975 को तत्कालीन केंद्रीय सरकार द्वारा लगाया गया था। उस कालखंड में जिन राष्ट्रभक्तों ने कष्ट झेला उन सभी की वेदना गोष्ठी के माध्यम से आज के पीढ़ी को अवगत याद कराया गया।

आपातकाल के विरोध में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिले की पदाधिकारी श्रीमती अनामिका चौधरी, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक  रमाशंकर पटेल, डिस्ट्रिक्ट कारपोरेटिव बैंक के चेयरमैन जगदीश पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, पूर्व विधायक श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य आदि अतिथि उपस्थित रहे।

आपातकाल के वेदना को मिर्जापुर जनपद के जिन वरिष्ठ जनों ने झेला और उस कालखंड में जो दुख का पल उन लोगों ने बताया उसकी छोटी सी जानकारी आज हम सबके अभिभावक रघुनाथ बरनवाल, बिंद्रा विश्वकर्मा चाचा जी एवं प्रफुल्ल सिंघानिया चाचा जी द्वारा सुनकर मन आज व्यथित हो गया।

 

कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से भारतीय जनता पार्टी मिर्जापुर के जिला प्रकोष्ठ के संयोजक जानवी तिवारी एवं जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव ने किया।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविंद्र नारायण सिंह, निर्मला राय, जिला महामंत्री रवि शंकर पांडे एवं हरिशंकर सिंह पटेल जिला मंत्री नितिन गुप्ता, डॉ सी एल बिंद, गौरव उमर, वरिष्ठ कार्यकर्ता मालती त्रिपाठी, सुषमा पांडे, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!