चुनार, मिर्जापुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ संचालक डा. मोहन भागवत गुरुवार को 11 बजकर 20 मिनट पर सक्तेशगढ़ परमहंस आश्रम वाराणसी से कार द्वारा पहुंचे। परमहंस आश्रम में बने राजस्थान आश्रम में पहुंचकर 10 मिनट के बाद भवन से निकल कर धूनी स्थल पर पहुचकर पूजा-पाठ किया और स्वामी अडगडानंद जी के गुरू भगवान की धुनी पर प्रणाम किया।
(धुनी पर प्रणाम करते सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत)
11 बजकर 55 मिनट पर पूजा पाठ करने के पश्चात पुनः राजस्थान भवन में जाकर विश्राम किए। 3 बजकर 18 मिनट पर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से मिलने के लिए गए कुल 23 मिनट के मुलाकात में महाराज ने जीवनादर्श एवं आत्मानुभूति तथा यथार्थ गीता देकर आशीर्वाद दिया।
(स्वामी अडगडानंद को प्रणाम करते डॉ. मोहन भागवत)
मोहन भागवत ने कहा कि बहुत दिनों से मेरी लालसा थी कि आपका दर्शन करु। आज मेरा सौभाग्य रहा कि दर्शन हुआ। सरसंघचालक दोपहर 3 बजकर 42 मिनट पर देवरहवाँ बाबा आश्रम के लिए रवाना हुए। संघ प्रमुख के आगमन पर एडिशनल एसपी ओपी सिंह, उपजिलाधिकारी नवनीत सेहारा, तहसीलदार शक्ति प्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार संजय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर सिंह, मंजरी राव, सुरक्षा ब्यवस्था में जुटे रहे।
आशीष बाबा ने सरसंघचालक को आश्रम परिसर के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया। इस दौरान नारद बाबा भी मौजूद रहे। सरसंघचालक के स्वागत के लिए आरएसएस और भाजपा के पदाधिकारीगण दुर्गा मंदिर मोड़ बस स्टैंड पर मौजूद रहे।