0 हैवी ब्लास्टिंग से उछलकर गिरे पत्थर कइयों के मकक्षतिग्रस्त और तीन महिला हुई को आई चोट
अहरौरा, मिर्जापुर।
घासीपुर बसाड़ी व भगौतिदेई (जफरीपुर) में पहाड़ पर हैवी ब्लास्टिंग होने से इन दिनों ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दिन गुरुवार को मानक के विपरीत अवैध रूप से हैवी ब्लास्टिंग होने से पत्थर उछलकर गिरने से करीब आधा दर्जन लोगों के मकान पर गिर गया और मकान छतिग्रस्त हो गया।
वही पत्थर की टुकड़ा गिरने से तीन महिला चोट आई। वही ग्रामीणों ने कहा कि मानक के विपरीत हो रहे हैवी ब्लास्टिंग से ग्रामीण दहशत के माहौल में जी रहे हैं। हैवी ब्लास्टिंग व की कई बार शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की और से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। और एनजीटी द्वारा सभी प्लांट बन्द कर दिया गया था इसके बावजूद ब्लास्टिंग हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दर्जनों ग्रामीणों ने हंगामा भी किया
ग्राम प्रधान शौकत अली ने अहरौरा थाना में लिखित तहरीर दिया कि दिन गुरुवार की दोपहर मानक के विपरित अवैध रूप से हैवी ब्लास्टिंग से खनन के पत्थर आधा दर्जन से अधिक मकान, तैरुन पत्नी जुमराती, झुंन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय बाले, अलीमुन पत्नी एकलाख, राहुल कुमार पुत्र (क्षेत्र पंचायत सदस्य), शौकत अली ग्राम प्रधान घासीपुर, सीताराम, शोभनाथ, धर्मराज सिंह, एकलाख सहित अन्य लोगों के मकान पर पत्थर का टुकड़ा गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और तैरुन पत्नी जुमराती, झुंन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय बाले सोनकर, अलीमुन पत्नी एकलाख, तीन लोग घायल हो गए। प्रधान ने बताया कि जब गांवों वालो ने दिव्यांश कंट्रक्शन के मुंशी (मुरली) को मना करते हैं तो जान से मारने की धमकी देते हैं।