0 विकास खंड पटेहरा कला अन्तर्गत ग्राम पंचायत मरचा, बनकी, मलुआ एवं बसही में आयोजित किया गया ग्राम महोत्सव
0 जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के नये चयनित लाभार्थियो को वितररित किया गया प्रमाण पत्र
0 ब्लाक मुख्यालय पटेहरा कला में जन चौपाल आयोजित कर सुनी गयी जन समस्याए, त्वरित निस्तारण हेतु दिया गया निर्देश
0 ग्राम पंचायतो के पंचायत भवन परिसर में किया गया वृक्षारोपण
0 ग्राम महोत्सव में विभिन्न विभागो द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने किया अवलोकन
0 पंचायत भवन/विद्यालयों के दीवारो पर उकेरी गयी चित्र कला के माध्यम से गांव के गौरवशाली इतिहास के बारे में दी गयी जानकारी
0 गांव के गौरवशाली संस्कृति/संस्कार व इतिहास के बारे में जानकारी देने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करना व गांव स्तर जन समस्याओं का निस्तारण करना ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम का उद्देश्य -दिव्या मित्तल
मीरजापुर।
गांव के ऐतिहासिक संास्कृतिक धरोहरो एवं हमारे महापुरूषो के द्वारा किये गये गौरवशाली कार्य, सामाजिक सौहार्द, भाईचारा आदि के नई पीढ़ियो को जानकारी देने एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्राम महोत्सव के माध्यम से लोगो को जानकारी देना एवं पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ वितरित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा नई पहल ‘‘मेरा गांव मेरा गौव’’ थीम पर ग्राम महोत्सव आयोजित कर लोगो को भाईचारा से जोड़ने एवं अपनी परम्परा को जीवित रखने का प्रयास किया गया हैं।
जिलाधिकारी के पहल पर आयोजित मेरा गांव मेरा गौरव थीम पर विकास खण्ड पटेहरा के चार ग्राम पंचायतो यथा-मरचा, बनकी, मलुआ एवं बसही में ग्राम महोत्सव का आयोजन किया गया। इसी क्रम में विकास खण्ड मुख्यालय पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा जन चैपाल आयोजित कर आये हुये फरियादियो के समस्याओ को सुना गया तथा प्राप्त 53 प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व/जमीनी विवाद से सम्बन्धित मामलो में तत्काल पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर पहंुचकर समस्या का समाधान कराते हुये कृत कार्यवाही की रिपोर्ट सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किया जाय।
उन्होने कहा कि लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी अपने गांव में अवश्य रहे तथा लोगो समन्य स्थापित करते हुये वहां के समस्याओ का समाधान कराये ताकि ग्रामीणो को ब्लाक तहसील व जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि वरासत व घरौनी/खतौनी आदि के सम्बन्धित जो भी मामले हो उसे लेखपाल ग्राम स्तर पर ही निस्तारण सुनिश्चित करे।
ग्राम बनकी में आयोजित ग्राम महोत्सव में जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग/वृद्धावस्था/विधवा पेंशन योजना के तहत ग्राम पंचायत में पात्र नये चिहिन्त लाभार्थियो को विधवा के 04, दिव्यांग के 05 एवं वृद्धावस्था के 02 लाभार्थियो को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार ग्राम बनकी में ही निर्धनतम व्यक्ति जो अभी तक लाल कार्ड योजना आच्छादित नही था ऐसे तीन नये लाभार्थियो का चयन करते हुये प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
चयनित ग्राम पंचायत में पाइप पेयजल योजना, हर घर नल योजना कार्य भी प्रगति पर बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पाइप लाइन यदि कही क्षतिग्रस्त अथवा मरम्मत योग्य हो तो उसे तत्काल कार्यदायी संस्था से ठीक कराया जाय। आयुष्मान कार्ड के दो लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा ज्ञान गंगा पुस्तकालय का भी लोकार्पण किया गया। जिलाधिकारी को बताया गया कि ग्राम पंचायतो में सार्वजनिक स्थानो पर 10 अद्द स्वच्छता कंटेनर/कूड़ा घरो को सजाकर रखा गया। जिलाधिकारी ने ग्राम वीथिका, ज्ञान गंगा पुस्तकालय व हर्बल गार्डन का भी अवलोकन किया।
इसी प्रकार ग्राम मलुआ में आयोजित ग्राम महोत्सव में 05 लाभार्थियो को विधवा, दिव्यांग के एक तथा दो लाभार्थियो को वृद्धावस्था पेंशन, दो लाभार्थियो को पात्र गृहस्थी कार्य, 20 लाभार्थियो को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया एवं 04 अद्द विभिन्न स्थानो पर स्वच्छता कंटेनर भी कूड़ा डालने हेतु सजा सवार कर रखा गया।
ग्राम मरचा में 04 लाभार्थियो को विधवा, दो दिव्यांग तथा 05 वृद्धावस्था पेंशन, 09 पात्र गृहस्थी एवं 10 आयुष्मान कार्ड योजना के तहत प्रमाण पत्र का वितरण किया। गांव में स्वच्छता बनाये रखने के लिये 07 अद्द स्वच्छता कंटरेन भी रखे गये। 05 लाभार्थियो को घरौनी का वितरण किया गया। ग्राम महोत्सव के अन्तर्गत बताया गया कि ग्राम पंचायत में विगत 75 वर्षो से रामलीला तथा मेले का आयोजन विजयदशमी के अवसर पर कराया जाता हैं। जिसके संस्थापक स्व0 दर्शन सिंह थे।
यह भी बताया गया कि ग्राम पंचायत मरचा के राजस्व के ग्राम कोटवा गीता राम को श्री रामसकल सिंह एवं श्री राम किशुन सिंह के द्वारा बसाया गया है गांव में हनुमान मन्दिर, शंकर जी मन्दिर, पहलवान बाबा एवं भर बाबा का देवस्थान भी स्थित है जहां ग्रामीणो के द्वारा पूजा पाठ किया जाता हैं।
ग्राम बसही में आयोजित ग्राम महोत्व में जिलाधिकारी के द्वारा 05 लाभार्थियो को विधवा एवं 06 लाभार्थियो को वृद्धावस्था पेंशन, 40 को पात्र गृहस्थी कार्ड एवं 18 नये चयनित लाभार्थियो को आयुष्मान कार्ड अन्तर्गत गोल्डन का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
ग्राम बसही में बताया गया कि कालांतर में मुगलकाल में फरूख सियर के काल से ही चुनार रियासत का अंग रहा हैं कालांतर में राजभर समाज में लोगो की बस्ती गांव के दोनो टीलो पर रही है कभी भी भर की मरी नाम से देवस्थान हैं पिछले दशक तथा इस टीले पर चांदी व सोने के सिक्के मिलते थे। नागपंचमी, होली देव दीवाली एवं 60 वर्षीय पुराना रामलीला ग्रामीणो के द्वारा मिलजुलकर मनाया जाता है जिसमें मुस्लिम समाज के लोग भी हिस्सा लेते हैं। गांव के आचार श्री ह्दय नारायण सिंह तिलकधारी कालेज जौनपुर के प्राचार्य रहे है तथा वाराणसी स्नातक शीर्ष से तीन बार और शिक्षक सीट से एक बार विधान परिषद सदस्य कुल 22 वर्ष रहे हैं आचार्य जी भारतीय विद्यालय जौनपुर, अशोक इण्टर कालेज बबुरी के संस्थापक रहे है तथा अन्र्तराज्यीय श्रम परिषद जेनेवा में इनके द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व भी किया गया था।
जिलाधिकारी द्वारा सभी ग्राम पंचायतो में ज्ञान गंगा का पुस्तकालय का भी लोकार्पण किया गया। उन्होने ग्रामीणो द्वारा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना की मांग पर कहा कि जिनका नाम उक्त योजना के अन्तर्गत हैं उनकी सूची पंचायत भवन पर चस्पा की जाय जिनका नाम नही है और वे पात्र है उन्हे भारत सरकार से अनुमति प्राप्त होते ही योजना में शामिल कर आच्छादित किया जाय। इसी प्रकार लेखपालो को निर्देशित करते हुये कहा कि सार्वजनिक एवं वृहद भूमि पर यदि अवैध कब्जा किया गया हो तो ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित कर कब्जा मुक्त कराया जाय। उन्होने कहा कि इतिहास की गौरव शाली बातो को दीवालो पर चित्रात्मक वर्णन किया गया है जिससे आने वाली पीढ़ी को अपने गांव के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी हो सकेगी।
सभी ग्राम महोत्सवों में उपस्थित ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि गांव के गौरवशाली संस्कृति/संस्कार, सभ्यता, इतिहास व सांस्कृतिक धरोहरो के बारे में आने वाली पीढ़ी को जानकारी देने के साथ ही विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक कर उन्हे उसका लाभ दिलाना एवं जन समस्याओं को गांव स्तर पर ही निस्तारण करना मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हैं। गांव में पहंुचने पर बैण्ड बाजा के धुन व फूलो की वर्षा के द्वारा गामीण महिलाओं के द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत सेक्रेटरी व लेखपाल गांव महोत्सव वाले गांव में रूककर योजनाओं से वंचित लोगो का नाम नोट करते हुये उनका सत्यापन कराकर उन्हे लाभान्वित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में कहा कि भारत सरकार से अभी पोर्टल बन्द हैं। पोर्टल खुलते ही पात्र व्यक्ति को नाम जोड़ते हुये उन्हे लाभान्वित किया जायेगा।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा सास्ंकृतिक कार्यक्रम, गांव महिलाओं के द्वारा कजली गीत सुनाया गया, ग्रामीणा महिलाओं के अनुरोध पर जिलाािधकारी भी कजली लोकधुन समूह नृत्य में शामिल हुयी। इस अवसर पर प्रत्येक ग्रामो में जिलाधिकारी द्वारा अपने गांव के विरासत परम्परा और संस्कृति को सजाये रखने में योगदान, सामाजिक कुरीतियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, नशे के प्रसार पर रोक, सभी धर्मो को आदर भाई चारा बनाये रखने तथा गांव को स्वच्छ रखने एवं कूड़े का समुचित निपटान में सहयोग प्रदान करने एवं अपनी मिट्टी व मात्र भूमि के प्रति कृतज्ञ रहने के प्रति शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।