मीरजापुर।
जिला महिला अस्पताल में जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति सिंह सामाजिक कार्यकत्री उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ नवजात बच्चियों के हाथ से केक काटकर किया गया। साथ ही 25 बच्चियों को बेबी किट, पैम्पर्स, बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा वहां पर उपस्थित महिलाओं को बेड के पास जाकर फल वितरण किया गया।
महिला कल्याण अधिकारी डा0 मंजू यादव व उनकी टीम द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं पम्पलेट देकर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बच्चियों का आवेदन करने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया। महिलाओं को बच्चियों के जन्म पर एक फलदार पौधे उपहार स्वरूप देकर यह संदेश दिया कि जैसे-जैसे एक वृक्ष का लालन-पालन करेंगे उसी प्रकार अपनी बिटिया का लालन-पालन कर उसका जीवन रोशन करें।
एक स्वस्थ्य वृक्ष एक स्वस्थ बिटिया की पहचान होगा। जैसे एक वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध वातावरण प्रदान करता है उसी तरह एक स्वस्थ, शिक्षित बिटिया एक खुशहाल परिवार का निर्माण में सहयोग करेगी। इसके अलावा महिला अस्पताल कैंपस में बच्चियों के हाथ से वृक्षारोपण किया गया।
मुख्य अतिथि ने अभिभावकों को कन्या के जन्म पर बधाई देते हुए कहा कि हमें बेटियों और बेटों में भेदभाव मिटाते हुए समान भाव से परवरिश करनी चाहिए, क्योंकि आज बेटियां हर मुकाम हासिल कर रही हैं। उक्त कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी पंकज शर्मा, बाबूलाल कन्नौजिया जिला समन्वयक शालिनी देवी, दिव्या जायसवाल, महिला अस्पताल से स्टाफ नर्स कलावती देवी व अन्य स्टाफ, सामाजिक कार्यकर्ता राधिका सिंह, उषा देवी उपस्थित रहे।