0 यह महाप्रसाद प्रधानमंत्री, केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार मे की जाएगी वितरित
0 चीन द्वारा हड़पी गयी कैलाश मानसरोवर और भारत की 40 हजार वर्ग किलोमीटर भूमि की भारत में जल्दी ही वापसी की कामना
मिर्जापुर।
अपने दो दिवसीय प्रवास पर मिर्जापुर पहुचे आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत का आगमन ब्रह्मवेत्ता श्री देवराहा हंस बाबा जी के विंध्याचल आश्रम में गुरुवार को हुआ। शाम को वह बाबाजी का दर्शन करने और आशीर्वाद लेने उनके कक्ष में पधारे।
बाबा जी ने उनको अखंड भारत के निर्माण और सनातन धर्म के विश्वव्यापी होने के लिए आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व उन्होने शक्तेशगढ़ पहुचकर स्वामी अडगडानंद का आशीर्वाद लिया और धुनी पर प्रणाम कर मसतक पर भभूत लगाया। सवामी अडगडानंद ने उन्हे मानव धर्मशास्त्र यथार्थ गीता और जीवनादर्श एवं आत्मानुभूति भेट किया।
शुक्रवार को सुबह महावीर हनुमान जी की ७६ मन बेसन के लडडुओं का भोग लगाकर संघ प्रमुख द्वारा पूजा अनुष्ठान किया गया। इस दौरान यह संकल्प लिया गया कि कैलाश मानसरोवर और भारत की 40 हजार वर्ग किलोमीटर भूमि, जो इस समय चीन में हड़पी हुई है और कब्जे मे कर रखा है। वह भारत में जल्दी ही वापस आ जाए।
बाबा जी ने भी संकेत किया और स्पष्ट बताया भी कि चीन और पाक का पतन शीघ्र होगा और कैलाश मानसरोवर और भारत की समस्त देवभूमि भारत में शीघ्र वापस आएगी।
प्रात काल 7 बजे हनुमानजी के सम्मुख 76 मन लड्डुओं से बाबाजी की ओर से मोहन भागवत जी के द्वारा प्रसाद अर्पण किया गया और कैलाश मानसरोवर की वापिसी का संकल्प लिया गया। देवरहा बाबा आश्रम के प्रबंधक अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि बाबाजी का यह महा प्रसाद प्रधानमंत्री, केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में वितरित किये जाने के लिए भेजा जाएगा।
शुक्रवार को सुबह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अनुष्ठान पूजन के बाद देवरहा हंस बाबा आश्रम में कल्प वृक्ष का पौधरोपण किया। तत्पश्चात मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान डीएम दिव्या मित्तल ने स्मृति चिह्न स्वरूप मा विन्ध्यवासिनी का चित्र संघ प्रमुख को भेट किया। मा विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन के दौरान उन्होने विन्ध्य काडिडोर के संबंध मे भी जानकारी ली और कार्यो को देखा।
तत्पश्चात संघ प्रमुख त्रिकोण परिक्रमा के लिए निकल गए। त्रिकोण पूजन के दौरान मोहन भागवत ने अष्टभुजा कालीखोह मंदिर पहुचकर भी दर्शन पूजन किया। संघ प्रमुख के साथ काशी प्रान्त प्रचारक रमेश जी, विभाग प्रचारक प्रतोष जी, जिला प्रचारक धीरज जी, सोहन जी, मिलन जी, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, विभाग संघचालक तिलकधारी जी आदि मौजूद रहे।