0 थाना मड़िहान, कछवां, लालगंज, अदलहाट, कोतवाली देहात, चुनार, कोतवाली कटरा, जमालपुर,कोतवाली शहर, जिगना में सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ की गयी मीटिंग
0 सद्भावपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाये जाने का दिया गया संदेश
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्रीमती शालिनी के निर्देशानुसार जनपद मीरजापुर में आगामी दिनों में पड़ने वाले मोहर्रम को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग करायी जा रही है। उक्त क्रम में, थाना मड़िहान में प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह, थाना कछवां में क्षेत्राधिकारी सदर श्री बृजेश त्रिपाठी व थानाध्यक्ष श्री विजय प्रताप सिंह, थाना लालगंज में क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रमाकांत सिंह व प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार यादव,थाना अदलहाट में प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश सिंह,थाना कोतवाली देहात में थाना प्रभारी, थाना चुनार में उपजिलाधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी चुनार व प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश कुमार पाल, थाना कोतवाली कटरा में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह,थाना जमालपुर में थानाध्यक्ष श्री सूर्यभान, कोतवाली शहर में प्रभारी निरीक्षक श्री अरूण कुमार यादव, थाना जिगना में प्रभारी निरीक्षक श्री मधूप कुमार सिंह द्वारा थानाक्षेत्र के गणमान्य लोगों को बुलाकर पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में आने वाली समस्याओँ की जानकारी की गयी साथ ही बतायी गयी समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को अवगत कराया गया तथा पीस कमेटी की मीटिंग में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से आगामी मोहर्रम व त्योहारों को एकजुट होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपील की गयी। उक्त अवसर पर थानों में पुलिसकर्मिंयों के साथ ही काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।