मिर्जापुर।
वृक्षारोपण महाभियान को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर वन विभाग एवं लायन्स क्लब के संयुक्त सहयोग से जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अनमोल पाल की अध्यक्षता मे दीवानी न्यायालय परिसर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण कराया गया।
जनपद न्यायाधीश के द्वारा कलमी दशहरी आम, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी राम प्यारे सरोज द्वारा अमरूद, विशेष न्यायाधीश एस. सी.एस.टी. बलजोर सिंह द्वारा कलमी आम, तथा जनपद अपर न्यायाधीश चन्द्र शेखर मिश्र, विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट वायुनन्द मिश्र, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव डीएलएसए लाल बाबू यादव, अपर जिला जज चन्द्र गुप्ता यादव, सीजेएम रत्नम श्रीवास्तव, सिविल जज आनन्द कुमार उपायाय, प्रथम एसीजेएम श्रीमती प्रज्ञा सिंह, सिविल जज (जू0डि०) सुश्री ललिता यादव, सुश्री गीतिका सिंह, सुश्री अनिमा मिश्रा, सुश्री मीना अख्तार, सुश्री शिवानी चौधरी, सुश्री प्रियम्बदा लाल, सुश्री रूचि भाटी, सुश्री जीनत परवीन ने एक-एक फलदार व पीपल,पाकर, बरगद के वृक्षों को लगाये।
जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने समस्त नागरिको से अपील करते हुए बताये कि वृक्षारोपण करने वृक्ष हमारे जीवन को तथा आगे आने वाली को पीढी को जीवन एवं आक्सीजन प्रदान करने में सहायक होती है। पर्यावरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाना चाहिए।
उन्होने यह बताया कि वृक्षारोपण के इस महाभियान में न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागणवन विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव प्रसाद दूबे, क्षेत्रीय वन अधिकारी सत्य प्रकाश वर्मा, वन दरोगा मनोज कुमार, पंच बहादुर राहुल यादव वन रक्षक का सराहनी योग दान रहा और साथ में लायन्स क्लब मीरजापुर के पदाधिकारीगण लायन्स अध्यक्ष श्री शशांक शेखर चतुर्वेदी, सचिव आशुतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल बरनवाल, लायन एमएसएफ श्री वैष्णदास उपाध्याय निर्भय कुमार अग्रवाल, मदन अग्रवाल, राजेश तिवारी, विश्वनाथ प्रसाद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल प्रथम, वर्तमान डिस्ट्रीक्ट बार एसोसियेशन अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी, निर्वतमान अध्यक्ष बैकुण्ठ त्रिपाठी, जटाधर द्विवेदी एवं रमाशंकर पाण्डेय वरिष्ठ सहायक म दीपक कुमार श्रीवास्तव, नाजीर राजेश कुमार बिन्द ने एक-एक फलदार एवं पीपल पाकर बरगद के वृक्ष लगाये और वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान/कार्य किया।
चेयरमैन-इओ ने दो हजार से अधिक पौधो का किया रोपण
अहरौरा, मिर्जापुर। 35 करोड़ वृक्षारोपण महाभियान के तहत शनिवार की सुबह नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी व अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने दर्जनों कर्मचारियों के साथ पौधरोपण करने के साथ इसके लिए नागरिकों के दायित्व भी बताए।
चेयरमैन ने कहा कि पौधों के संरक्षण में हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। वृक्षों की रक्षा सर्वोपरि है। हम सभी को पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ के अभियान के तहत वृक्षारोपण करते हुए रोपित पौधों की सुरक्षा करने के लिए कृतसंकल्पित होना चाहिए। ईओ रामदुलार ज्यादा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व परिस्थिति के संतुलन को सुनिश्चित करते हुए सभी की सहभागिता आवश्यक है। वही बास, कट सागौन, सागौन, सिषम, आँवला, ओया, निम, इमली जैसे दो हजार से अधिक पट्टीकला में स्थित दुर्गा जी मंदिर के आस पास पेड़ लगाया गया।