0 वकताओ ने कहा- बहु कौशलता एवम् जुनून ही सफलता की सर्वश्रेष्ठ कुंजी है
शैक्षिक तथा ग़ैरशैक्षिक उपलब्धियों के लिए जीबीएएमएस मे एमबीए-बीबीए विद्यार्थियो को किया सम्मानित
मिर्जापुर।
“बहु कौशलता एवम् जुनून ही सफलता की सर्वश्रेष्ठ कुंजी है” इस उदगार के साथ शनिवार 22 जुलाई 2023 को घनश्याम बिनानी एकेडमी आफ मैनेजमेंट साइंसेज प्रांगण में “एक कदम और ..” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परवेज खान मैनेजिंग डायरेक्टर/सीईओ नेमन कार्पेट प्राइवेट लिमिटेड और विशिष्ट अतिथि विक्रम जैन डायरेक्टर विक्रम कार्पेट रहे।समारोह में एमबीए एवम बीबीए अंतिम वर्ष के छात्रों को विभिन्न शैक्षिक तथा ग़ैरशैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें मुख्य रूप से बी बी ए कोर्स के एमजेकेवीपी विश्वविद्यालय स्तर पर जारी मेरिट लिस्ट में स्थान पाए छात्र है।
दूसरे और आठवें स्थान पर क्रमशः वैष्णवी सिंह और वैष्णवी मैनी रहीं। पुरस्कारों की श्रेणी में बेस्ट अटेंडेंस, बेस्ट डिसिप्लिनड, मोस्ट प्लेजेंट पर्सनैलिटी ,मोस्ट इंप्रूव्ड, मोस्ट सपोर्टिव, एकेडमी चॉयस आल राउंडर अवॉर्ड थे।
मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि ने छात्रों को उद्योग जगत में कमियाबी के गुरु मंत्र बताए। लक्ष्य के प्रति जुनून, अनुशासन एवम् तत्परता अत्यंत आवश्यक है। संस्था की डायरेक्टर प्रो डाॅ जीशान अमीर ने पिछले वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम एवं क्रियाकलापों का वर्णन किया तथा अभिवकगण से बच्चों को उत्कृष्ट व्यावसायिक बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सभी अभिभावक गण, डॉ राजीव अग्रवाल, ओम शंकर गुप्ता, अशफाक खान, शिक्षकगण उपस्थित रहे।