News

संत थामस स्कूल के फादर डाक्टर विंसेंट परेरा के जन्म दिवस के अवसर पर नवनिर्मित द्वितीय मंजिल, रंगमंच, कंप्यूटर लैब व जीव विज्ञान प्रयोगशाला का किया गया उद्घाटन

चुनार, मिर्जापुर। 

संत थामस स्कूल के फादर डाक्टर विंसेंट परेरा के जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के दौरान नवचयनित बिशप फादर लुइस मसकरेंनस के कर कमलों से फीता काटकर तथा श्रीफल को फोड़कर विद्यालय के नवनिर्मित द्वितीय मंजिल, रंगमंच, कंप्यूटर  लैब और जीव विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन और सभी कक्षाओं के कक्षा नायकों द्वारा जन्म दिवस का कार्ड दिया गया और विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

फादर विंसेंट परेरा ने केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए बच्चों से कहा कि जीवन के हर पल को बड़े हर्षोल्लास और प्रसन्नता से जीना चाहिए। इस अवसर पर फादर यूजीन मसकरेनस, डीन प्रयागराज डायसिस, फादर प्रेम एंटोनी विद्या सदन गुरुकुल अदलपुरा, सिस्टर मनीषा प्रिंसिपल संत थामस इंटर कालेज, सिस्टर नमिता, स्थानीय सभासद संगीता सिंह एवं पूर्व सभासद  ज्योति प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!