News

एपेक्स ट्रस्ट प्रांगण में वनमहोत्सव के अंतर्गत किया गया वृहद वृक्षारोपण

मिर्जापुर।

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वृक्षारोपण जन आंदोलन 2023 मुहिम के अंतर्गत आयोजित वन महोत्सव में अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के अध्यक्ष सर्वेश कटियार एवं उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छतीसगढ़, बिहार के सदस्यों इंजी. आरबी सिंह, शरद कटियार, ब्रिज बिहारी पटेल, उत्तम प्रकाश, मानसिंह पटेल, उमाकान्त वर्मा, देवकीनन्दन मण्डल, आरएसएस प्रमुख चुनार जगदीश पटेल एवं एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, आयुर्वेदिक मैडिसिन, नर्सिंग, पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रावधिक शिक्षा उत्तरप्रदेश के निर्देशानुसार एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, फार्मेसी इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य प्रो सुनील मिस्त्री के दिशा निर्देशन पर एपेक्स प्रांगण में बीफार्मा, डीफार्मा, बीएएमएस एवम नर्सिंग के छात्रों, फेकेल्टी एवम हॉस्पिटल स्टाफ सहित मोहगनी, अमरूद, नींबू, आंवला, कटहल, जामुन, अनार, बेल, बांस, करौंदा, सागौन के वृक्षों का रोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण एवम संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित वनमाओटसव में एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने रोपित वृक्षों के समुचित विकास हेतु उनके रखरखाव के लिए उन्हें गोद लेने का भी अनुरोध किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!