मिर्जापुर।
अटल आवासीय विद्यालय जोकि मंडल स्तर पर एक विद्यालय शासन द्वारा गुरमुरा सोनभद्र में खोला गया है। इसमें विंध्याचल मंडल से 40 छात्र 40 छात्रा कुल 80 बच्चों का चयन होना था। जिसमें अंकित ने पिछड़ी जाति वर्ग में पांचवा स्थान हासिल करके अपने विद्यालय प्राथमिक विद्यालय सिद्धी वि०ख०- पहाड़ी मीरजापुर का नाम रोशन किया है।
अंकित के इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। प्रधानाध्यापक दयानंद मिश्र के द्वारा विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान प्रधान रामसागर, भूतपूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद, सम्मानित ग्रामवासी रामचंदर, मुन्नु मौर्या, एआरपी वैशाली आनंद श्रीवास्तव, विद्यालय के सभी अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे। अंकित को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सम्मानित किया गया एवं सभी बच्चों को प्रतिस्पर्धा हेतु तैयार रहने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में प्रधानाध्यापक दयानंद मिश्र के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।