News

कायाशुद्धि हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 65 मरीज़ों ने चिकित्सकगण से लिया परामर्श व परिक्षण

मिर्जापुर। 

रविवार 23 जुलाई को सेवा अस्पताल सुरेकापुरम बथुआ मिर्ज़ापुर में कायाशुद्धि हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 65 मरीज़ों ने चिकित्सकगण से परामर्श व परिक्षण करवाया। जिसमें अधिक मरीज़ किडनी रोगी, फैटी लिवर, शुगर, बी पी, ह्रदय रोगी, डिप्रेशन, गठिया, पाइल्स, फिस्टुला आदि के मरीज़ों को आयुर्वेदिक औषधियों, पंचकर्म व क्षार सूत्र चिकित्सा की सलाह दी गई।

परामर्शदाताओ में डॉ अजीत सिंह, डॉ प्रवीण वर्मा, डॉ विवेक सिंह, डॉ डी एल श्रीवास्तव, डॉ एस के मौर्या, डॉ एम के सिंह, डॉ विजेंद्र त्रिपाठी, डॉ ए के सिंह, डॉ अरविंद श्रीवास्तव एवं स्टॉफ प्रीती, चंचल, सपना, रीता, अजय, मनीष, प्रीतम, रितेश, हेमंत ने सहयोग किया। शिविर की सफलता के लिए निदेशक श्रीमती मधुलिका ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!