मीरजापुर 24 जुलाई 2023- मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी जिलाधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की कलेक्ट्रेट सभागार, मीरजापुर में बैठक की गयी, जिसमे यहां के निर्यातको ने निर्यात को बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी बाते रखी जिसमें मीरजापुर औराई को जोड़ने के लिये गंगा नदी पर फोरलेन पुल का निर्माण तथा मीरजापुर औराई के मध्य माधोसिंह फाटक की जगह फोरलेन ओवर ब्रिज व शहर के नजदीक एक इंडस्ट्रीयल स्टेट बनाने की मांग की गयी तथा नगर की खराब सड़कें व गलियों को बनाने के सम्बन्ध में अपनी बात रखी गयी इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इन सभी माँग पर कार्य किया जा रहा है तथा मीरजापुर / भदोही के कार्पेट को मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल को हटाकर इसको मिनिस्ट्री आफ फाइनेन्स कर दिया गया है। इससे रोटैब लाभ कम मिल रहा है। इसको पुनः सुधारते हुये बढ़ाने की आवश्यकता है। श्री मोहन दास अग्रवाल द्वारा पीतल बर्तन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि कार्पेट की तरह मेटल में भी टेस्टिंग लेब जनपद मीरजपुर में भी खुलना चाहिये। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने सुझाव दिया की मुरादाबाद मेटल उद्योग की तरह यहाँ के मेटल उद्योग को उत्पाद में बदलाव कर निर्यात सम्बन्धी उत्पाद बनाया जा सकता है। इस पर संयुक्त सचिव श्री आनन्द स्वरूप वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने आनलाइन प्रतिभाग करते हुये सुझाव दिया की मीरजापुर को नया एक्सपोर्ट प्लान बना कर उसमें कृषि मेटल पाटरी आदि उत्पाद को जोड़े जा सकते हैं इसके लिये बायर सेलर- मीट का आयोजन किया जाय इन उद्योगों के लिये शहर से हट कर औद्योगिक आस्थान बनाया जाय। चुनार से पाटरी उद्योग के उद्यमी श्री अवधेश वर्मा ने अवगत कराया कि पाटरी उद्योग वर्ष 1990 से बन्द हो गया है जिसको पुनः चलाने की आवश्यकता है। यहां पर लगभग 200 इकाइयाँ कार्यरत है। इस पर संयुक्त सचिव ने निर्देशित किया की मीरजापुर जनपद का नये तरीके से डिस्ट्रिक एक्सपोर्ट हब प्लान बनाया जाय जिसमें कार्पेट उद्योग के अलावा मेटल उद्योग, पाटरी उद्योग, बलुआ पत्थर उद्योग तथा लकड़ी के खिलौने अन्य को भी सम्मिलित किया जाय डी०जी०एफ०टी० के श्री राजीव कुमार सोनी ने मीरजापुर एक्सपोर्ट हब प्लान को पुनः विस्तार करने पर सुझाव दिया। उन्होंने निर्यात सम्बन्धी योजनाओं को विस्तार से चर्चा किया तथा मीरजापुर को टाउन आफ एक्पोर्ट एक्सीलेन्ट के अन्तर्गत जनपद के विकास हेतु फंड रिलीज करने का निवेदन किया। इस बैठक में मा० केन्द्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल के निजी सचिव श्री डॉo महेन्द्र कुमार ने भी आनलाइन बैठक में भाग लेते हुये मीरजापुर को निर्यात हेतु अपनी सुझाव दिया गया है। इस बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री विरेन्द्र कुमार, मे० ओ०बी०टी० के निदेशक श्री राजेश कुमार, निर्यातक श्री अनिल कुमार सिंह, निर्यातक श्री अधिराज दत्ता, निर्यात श्री सर्फराज अहमद, उद्यमी श्री आशिष बुदिया आई०आई० अध्यक्ष श्री मनोज खण्डेलवाल, श्री मोहनदास अग्रवाल, आई०आई०टी०सी० से श्री एस0के0 पाण्डेय, पाटरी उद्यमी श्री अवधेश वर्मा, अहरौरा से लकड़ी के खिलौने के उद्यमी श्री विजय तथा जनपद के निर्यात व उद्यमी उपस्थित थे।