मीरजापुर।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सोमवार की शाम गुडहट्टी स्थित कैंप कार्यालय निर्माण और कर विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों के साथ बैठक की।इस बैठक में नपाध्यक्ष ने कर विभाग के दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा की।उन्होंने फील्ड में निकलने वाले कर्मचारियों को कर वसूली में तेजी लाने के साथ ही बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही जिन भवनों पर अभी तक कर नही लगा है,उन भवनों को चिन्हित कर कर निर्धारण करने के लिए भी निर्देशित किया।पालिका क्षेत्र में जिन भवनों पर मूल्यांकन शून्य है,उनका सर्वे कर भी कर लगाने के लिए पालिकाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया।नपाध्यक्ष ने मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की है अपने गृह और जल कर को समय से भुगतान करे,जिससे नगर के विकास कार्य के साथ जनहित कार्यों में सहयोग मिल सके।निर्माण विभाग के बेलदारों का परिचय प्राप्त करने के साथ ही उनके समस्याओं के बारे में भी पूछा।
उन्होंने सभी बेलदारो को कार्य में तत्परता लाने के साथ ही ईमानदारी से कार्य करने के लिए निर्देशित भी किया।इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,अवर अभियंता सुनील मौर्या,कर अधीक्षक सरतेंदु सिंह,राजस्व निरीक्षक अनिल जायसवाल,राजित यादव,संजय पटेल,सौरभ कुमार,सुरेंद्र पाल सहित पालिका अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।