मीरजापुर।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ध्याचन्द ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि उ0प्र0माटी कला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में माटीकला टूल किट्स वितरण योजनान्तर्गत जनपद के माटीकला के परम्परागत कारीगरों से, जो माटीकला के किसी विधा के प्रशिक्षित/प्रमाण पत्र अभ्यर्थी हो, स्वतः रोजगार में रूचि रखते हो, जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो व उक्त कार्य करते हों, को निःशुल्क टूल किट्स वितरण हेतु आफलाईन आवेदन पत्र दिनांक 31.07.2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं।
आवेदक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, पथरहिया रोड, मीरजापुर से आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर फार्म को पूर्ण रूप से भर कर उक्त तिथि तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं । उक्त दिनांक के उपरान्त किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा।
दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पोर्टल पर करे आन-लाइन आवेदन
मीरजापुर 25 जुलाई 2023।
जिला दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनो को अवगत करना है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो से शादी करने पर दिव्यांग दम्पत्ति को शादी के उपरान्त पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है। दम्पत्ति में वर के दिव्यांग होने पर रू0 15 हजार वधु के दिव्यांग होने पर रू0 20 हजार एंव वर वधु दोनों के दिव्यांग होन पर रू0 35 हजार पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है।
शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पोर्टल www.divangjan.upsde.gov.in पर आन-लाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। शासन द्वारा शादी के लिये शादी पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अतएव शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पोर्टल www.divangjan.upsde.gov.in पर आन-लाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र के हार्ड कापी समस्त संलग्नो सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करें ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर ससमय योजना का लाभ प्रदान किया जा सके।
पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में “पढ़ाई पाठशाला का आयोजन 26 जुलाई को
मीरजापुर, 25 जुलाई 2023।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में “पढ़ाई पाठशाला का आयोजन दिनॉक 26 जुलाई 2023 को अपरान्ह 12 से 02 बजे के मध्य एन०आई०सी० के माध्यम से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया जायेगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य थीम “ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध शिक्षा सम्बन्धी संसाधनों का समुचित उपयोग” है। पढ़ाई पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा इस सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा। इस कार्यक्रम लाइव वेब-कॉस्ट भी किया जायेगा, जिसका वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जन-मानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है।