मिर्जापुर।
महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसड़ा मिर्जापुर में 96 क्षेत्र के स्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्य की बैठक नोडल अधिकारी सुशील कुमार सिंह प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संचारी रोग फाइलेरिया तंबाकू निषेध पौधरोपण आयरन की गोली वितरण तथा नामांकन के संबंध में विचार विमर्श एवं समीक्षा किया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्रों का शत-प्रतिशत नामांकन 5 किलोमीटर के अंदर होना है। सभी लोग अभिभावक एवं प्रधानों से मिलकर नामांकन सुनिश्चित कराएं तथा प्रार्थना सभा मे छात्राओं को अवगत कराए।
इस अवसर पर अखिलेश कुमार प्रधानाध्यापक राजकीय समितियां रूबी खुर्शीद, प्रधानाध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बबूरा मनोज कुमार पांडे, रमेश चंद पटेल, नरसिंह बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य चंद्र शेखर आजाद इंटर कॉलेज गौरा यज्ञनारायण तिवारी, पारसनाथ राम किशोर इंटर कॉलेज संतोष कुमार, महानंद यादव इंटर कॉलेज विजय प्रकाश मिश्रा, राघव प्रताप सिंह योगेश पांडे, किस कुमार, राजेंद्र प्रसादस आशा सिंह, उमाकांत, चंद्रेश कुमार, गोपाल जी पांडे, खलील उद्दीन अंसारी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाचार्यो को आयरन की गोली प्रदान की गई तथा निर्देशित किया गया कि छात्र छात्राओं को आयरन की गोली नियमानुसार अवश्य खिलाएं।