मिर्जापुर।
बीएचयू के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता), स्टार्टअप और सॉफ्ट स्किल (व्यवहार कुशलता) पर एक अतिथि व्याख्यान हुआ। पंकज पति पाठक शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रबंधन स्नातक और दो दशकों से अधिक के औपचारिक और अनौपचारिक सामाजिक जिम्मेदारी अनुभव वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र है। रेडियो प्रसारण प्रबंधन के एक चौथाई सदी से अधिक के अनुभव के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध और उत्साही हैं।
रोहित आनंद पाठक प्रबंधन स्नातक, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और बिक्री और मानव संसाधन प्रदर्शन के सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही, वह एक प्रमाणित कोच और कहानीकार हैं।
आचार्य प्रभारी प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र ने अतिथियों, पंकज पति पाठक और रोहित आनंद पाठक, जो की अग्रीकाश इंडस्ट्री से हैं, का स्वागत किया और आज के दौर में उद्यमिता और स्टार्टअप के बढ़ते महत्व पे जोर दिया और इसको सफल बनाने के लिए व्यवहार कुशलता की जरूरत पर भी व्याख्यान दिया।
प्रोफेसर आशीष सिंह ने भी आज के संदर्भ में नौकरी के बजाए एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) और स्टार्टअप पर ज्यादा जोर देने के बारे में बताया। प्रो. सिंह ने कहा सॉफ्ट स्किल्स की जरूरत चाहे वह नौकरी हो या उद्यमिता हो, दोनों में आवश्यकता है और इसके विकास की जरूरत है।
यह व्याख्यान उद्यमिता, स्टार्टअप और व्यवहार कुशलता पर था। यह व्याख्यान इसलिए भी बहुत अच्छा था की अग्रीकाश भी अपने आप में एक स्टार्ट अप और उद्यमिता फर्म है।
दोनों अतिथियों ने अग्रीकाश बनाते समय जो दिक्कतें आई थी और चुनौतियां आई थी उनका जिक्र किया और यह भी जिक्र किया की अग्रीकाश आज के समय में क्यों जरूरी है। और इसके साथ में जो चीज सबसे ज्यादा जरूरी है वह है व्यवहार कुशलता। दूसरों से जो संचार औपचारिक रूप से होता है वह बहुत सटीक होना चाहिए। इस संदर्भ में मौखिक, लिखित और अनकहा संचार तीनों ही जरूरी है। इस चीज को दोनों अतिथियों ने व्याख्यान में प्रयोग करके समझाय और छात्र एवं छात्राओं को अच्छे से समझ में आए इसीलिए उन्होंने व्याख्यान को दो तरफा रखा। छात्रों एवं छात्राओं ने भी उनके प्रयोग में हिस्सा लिया और उन्होने व्याख्यान की बारीकियां को समझा।
धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर कंचन पडवल ने दिया। संयोजन आदर्श अग्रवाल एम०बी०ए० एग्रीबिजनेस द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र सलाहकार डॉ० आशीष लतारे, आरक्षाधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, डॉ० अनिल पांडे, डॉ० विजय कृष्ण, डॉ० प्रियंका, डॉ० आर.आर. मिश्रा, डॉ० प्रज्ञा मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे | श्रुति सैनी, ज्योतिंद्र तिवारी, सौरभ मलगाया, भाव्या भारती, सारा गोपाल, प्रतीकी सिंह, अर्पिता सिंह एवं दक्षिणी परिसर के अन्य पाठ्यक्रम के छात्र एवं छात्राएं भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।