News

मिर्जापुर जनपद के विभिन्न हिस्सो मे खाद्य प्रतिष्ठानो का निरीक्षण कर किया गया नमूना संग्रहित

मीरजापुर।

नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के निर्देशानुसार विन्ध्याचल क्षेत्र के अन्तर्गत शिकायत के आधार पर बावली चैराहा की गली विन्ध्याचल स्थित रामू जायसवाल पुत्र स्व0 भोलानाथ जायसवाल, पुरानी वी0आई0पी0 रोड पर स्थित नमन मिश्रा पुत्र श्री कालीशंकर मिश्रा के खाद्य प्रतिष्ठानो का निरीक्षण कर एक-एक लाई के नमूना संग्रहित किया गया।

बावली चैराहा पर स्थित गोपाल दास जायसवाल उर्फ लाल जायसवाल पुत्र स्व0 कमला प्रसाद जायसवाल के खाद्य प्रतिष्ठान से चूड़ा का नमूना संग्रहित किया गया। उक्त सभी दुकानदारो को खाद्य विश्लेषक की जाँच आख्या प्राप्त होने तक उक्त खाद्य पदार्थ को विकय न करने के लिए निर्देशित किया गया।

दीवानघाट पर स्थित मृत्युन्जय चैरसिया उर्फ पक्कन चैरसिया पुत्र शंकर लाल चैरसिया तथा जयन्त चैरसिया पुत्र कृष्ण कुमार चैरसिया के खाद्य कारोबार परिसर का निरीक्षण किया गया जहाँ इलाईची दाना, रेवडी, गट्टा इत्यादि का विक्रय करते पाया गया। उपरोक्त वर्णित सभी दुकानदार बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य पदार्थ का विक्रय करते पाये गये जिनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। न्यू वी0आई0पी0 रोड, पुरानी वी0आई0पी0 रोड, कोतवाली रोड इत्यादि मन्दिर परिसर के चारो तरफ की गलियो में विक्रय कर रहें केमिकल युक्त इंगुर का विक्रय न करने के लिए निर्देशित किया गया।

साथ ही केमिकल युक्त इंगुर का विक्रय करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुमन कुमार मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगढ श्री आनन्द कुमार, श्री विवेक मौर्य, श्री राजेश मौर्य, श्री श्रीकिशुन चैहान व उपनिरीक्षक विन्ध्याचल कोतवाली श्री दयाशंकर ओझा मय हमराही के साथ उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!