विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
12 सितम्बर 2018 को भरूहना स्थित अपना दल (एस) जिला कार्यालय पर जिले की महत्वपूर्ण बैठक में बूथ स्तरीय गठन, अपना दल (एस) के प्रेरणा स्त्रोत यशःकायी डा0 सोनेलाल पटेल जी के 17 अक्टूबर 2018 परिनिर्माण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, अपना दल (एस) से जुडने के लिए सक्रीय सदस्यता की रूप रेखा तैयारियों को लेकर रही बैठक में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव श्री जवाहर लाल पटेल ने जिले के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि संगठन में शक्ति है बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोली बनाने के अभियान को कार्यकर्ता जल्द पूरा करें, एनडीए सरकार व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाये और योजनाओं का लाभ दिलवायें उन्होने कहा कि पहली बार इस सरकार में पिछडे, दलित, शोषित, वचितों को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास, उज्वला योजना, शौचालय निर्माण इत्यादि योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उन्होने कहा कि अपना दल (एस) के प्रेरणा स्त्रोत यशःकायी डा0 सोनेलाल पटेेल जी के परिनिर्माण दिवस पर वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे जिले की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल जी ने कहा कि अपना दल (एस) संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रीय सदस्यता पर कार्यकर्ता लगें। मुख्य रूप से अपना दल (एस) प्रदेश सचिव रामलोटन बिन्द, ई0 त्रिलोक सिंह, रामलखन पटेल, अवधेश सिंह पटेल, उदय पटेल, राधेश्याम पटेल, शिवपूजन, गोपाल दास शर्मा, ज्ञानशिला सिंह, कविता सिंह राजपूत, दुर्गावती, रविशंकर, सुरेश पाल, ज्ञानचन्द्र कनौजिया, रामजतन, राजू शर्मा, सुखराज, प्रेमसागर, रामसहाय, सुरेश सिंह, गिरीश चन्द्र, पवनेश सिंह पटेल, गुलाब बहादुर, अमरजीत, रतन पटेल आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।