मीरजापुर।
आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 28 जुलाई 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत छीतमपट्टी, धरमदेवा, विकास खण्ड मझवा में कटका, केवटावीर, विधानसभा मझवा नगर विकास खण्ड सिटी के ग्राम पंचायत लोंहदी कला, चन्दईपुर, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में दलापट्टी, धौरहा, विधानसभा छानबे/नगर विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत नेगुरावन सिंह, बीजरकला, विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में जैकरकला, गंगा सायरकला, विकास खण्ड हलिया में महोगढ़ी, भैसोरबलाय पहाड़, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में जमुई, कलवारी खुर्द, विधानसीाा चुनार विकास खण्ड राजगढ़ में खानजादीपुर, खुटहा, विकास खण्ड नरायनपुर में देवरिया, कैलहट, विकास खण्ड जमालपुर में पकरी, जोगवा, विकास सीखड़ में सीखड़ एवं मवैया में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद/ विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।