0 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में “ऑपरेशन कन्विक्शन”, “ऑपरेशन दृष्टि” व “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत धारा 376 भादवि/पॉक्सो एक्ट पर विशेष फोकस
मिर्जापुर।
आज दिनांकः 25 जुलाई 2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण एवं पुलिस के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन”, “ऑपरेशन दृष्टि” व “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत धारा 376 भादवि/पॉक्सो एक्ट के सम्बन्ध समस्त आदेशों एवं निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रभावी कार्यवाही कर अभियान को पूर्णतः सफल बनाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत महिला सम्बन्धित अपराध जैसे अन्तर्गत धारा 376 भादवि/पॉक्सो एक्ट एवं अन्य महिला सम्बन्धित अपराधों तथा समस्त जघन्य अपराधों में यथाशीघ्र समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचना पूर्णकर आरोप पत्र समय से न्यायालय प्रेषित करते हुए न्यायालय में आरोप बनवाते हुए सशक्त एवं प्रभावी पैरवी कराते हुए सभी गवाहों एवं तथ्यों को न्यायलय से समक्ष प्रस्तुत कराकर गवाही कराने एवं अभियोज सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण कराकर आरोपी को दण्डित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में “ऑपरेश दृष्टि” के तहत समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अपने-अपने क्षेत्रों में समस्त चौराहों/तिराहों, मंदिर, मस्जिद, पेट्रोल पंप, विद्यालयों, एवं महत्वपूर्ण संसथानों के साथ साथ बाजारों के भीड़-भाड़ वाले इलाकों ज्वैलरी की दुकानों, बैकों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पहल कर CCTV कैमरा लगवानें हेतु निर्देशित किया गया ताकि आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए अपराध नियंत्रण किया जा सके।
“मिशन शक्ति” के तहत चलाये जा रहे समस्त अभियानों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए इसे पूर्णतः सफल बनाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। महिला सम्बन्धित अपराध पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा महिला सम्बन्धित अपराध के मामले में यथाशीघ्र सम्पूर्ण वैधानिक कार्यवाही करते हुए नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के लिए समस्त आवश्यक कार्यवाही हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।