News

एपेक्स मे क्षतिग्रस्त लीगामेंट के उपचार एवं प्रबंधन के लिए अपनाई जाने वाली आधुनिकतम आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी के विषय में दी जानकारी

0  स्पोर्ट्स एवं लीगामेंट इंजरी पर शैक्षिक सत्र का हुआ आयोजन

एपेक्स मे क्षतिग्रस्त लीगामेंट के उपचार एवं प्रबंधन के लिए अपनाई जाने वाली आधुनिकतम आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी के विषय में दी जानकारी

मिर्जापुर।  

एपेक्स वेल केयर ट्रस्ट द्वारा संचालित बीएएमएस, बीफार्म, डीफार्म, बीएससी नर्सिंग, ओटी, इमरजेंसी ट्रौमा एवं सेनिटेशन टेकनीशियन डिप्लोमा के छात्रों के लिए स्पोर्ट्स एवं अन्य गतिशील कार्यों के दौरान लीगामेंट टूटने या क्षतिग्रस्त होने से जोड़ों के सॉफ्ट टिशू के एडवान्स प्रबंधन हेतु आर्थ्रोकोपी सर्जरी पर ज्ञानवर्धक शैक्षिक सत्र का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ स्पाइन सर्जन एवं चेयरमैन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता एवं डीन प्रो सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी के दिशा निर्देशन में एपेक्स के स्पोर्ट्स मैडिसिन एवं लीगामेंट इंजरी सर्जन डॉ अमित झा द्वारा घुटने के जोड़ों के कार्टिलेज रिपेयर, कंधे का उतरना, कंधे का जकड़ना, मिनिस्कल इंजरी, पटेला डिसलोकेशन, एसीएल एवं पीसीएल टियर, कूल्हा, कुहनी, कलाई, एढ़ी आदि में क्षतिग्रस्त लीगामेंट के उपचार एवं प्रबंधन के लिए अपनाई जाने वाली आधुनिकतम आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी के विषय में जानकारी दी।

सहायक प्रवक्ता अनुराधा साही ने शैक्षिक सत्र संचालन करते हुए बताया कि खेलते समय या किसी गतिशील कार्य के दौरान किसी प्रकार की चोट लगने पर घरेलू इलाज से राहत पाकर उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए ये लीगामेंट इंजरी हो सकती है जो आगे चल कर जोड़ों के मूवमेंट में भीषण दर्द का कारण बन जाती है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!