विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर (पड़री)।
पहाड़ी विकास खण्ड के अंतर्गत पड़री बाजार में स्थित जिला सहकारी बैंक पर जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर के डायरेक्टर व उत्तरप्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0 लखनऊ के डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित होने पर आज बुद्धवार को शायं 4 बजे अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समस्त सहकारी संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि लोकनारायण सिंह रहे सभा की अध्यक्षता रामबली दुबे ने किया सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा माँ विंध्यवासिनी के चित्र माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया। इसके बाद भरपुरा साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष मंगला प्रसाद मौर्य ने आभार प्रकट करते हुये कहाँ किसानों की समस्या सबसे जटिल है इस पर माननीयों को ध्यान देना चाहिये ढाढ़ीराम के अध्यक्ष अशोक मौर्या ने भाजपा के नीतियों पर प्रकाश डालते हुये कहाँ भाजपा सरकार किसानों की हितैसी है किसान नेता सदानन्द पटेल ने समितियों से ऋण लेने के बाद अगर उसका पूर्ण भुगतान नही किया जाता है तो उनको खाद बीज से वंचित कर दिया जाता हैं और यह कहकर टाल दिया जाता है बकायेदारों जब तक पूरा पैसा जमा नही होगा तब तक समितियों पर खाद बीज उपलब्ध नही होता ऐसे स्थित में कृषकों के साथ अन्याय किया जाता है। उमाशंकर दुबे ने कहाँ की समय समय पर किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराया जाय जिससे किसानों का अहित न हो। पड़री जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार राय ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम भेंट किया जिला सहकारी चुनार के शाखा प्रबन्धक द्वारा मुख्य अतिथि को गणेश जी की प्रतिमा सप्रेम भेंट किया। त्रैलोकनाथ दुबे ने भाजपा के नीतियों पर प्रकाश डाला ततपश्चात मुख्य अतिथि द्वारा संबोधित करते हुये कहां पहाड़ी ब्लाक के किसानों की समस्या के लिये हम हमेशा तत्पर रहते है प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये योजनाओं के सम्बंध में कहाँ जितनी भी योजनाएं चल रही है अगर सही ढंग से किर्यान्वयन किया जाय तो किसानों की कोई समस्या ही नही रह जायेगी उन्होंने कहाँ की साधन सहकारी समितियों के सचिवों के वेतन के सम्बंध में कहाँ की सहकारिता मंत्री से मिल कर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। जिला पंचायत प्रतिनिधि पंचदेव सिंह उर्फ नान्हक सिंह ने क्षेत्रीय किसानों की समस्या को अवगत कराया। गोष्टि में मुख्य रूप से श्यामलाल तिवारी, भोला नाथ मिश्र, सत्य प्रकाश सिंह, लोलारख नाथ मिश्र , रमेश चन्द्र शुक्ल ,धनन्जय कुमार उपाध्याय, कृष्ण कुमार अग्रहरी, रामाश्रय पाल, राघवेन्द्र पाण्डेय, सुधीर सिंह,अम्बिका सिंह, तथा संचालन चन्द्रहास गुप्ता ने किया