News

मिर्ज़ापुर मे सुरेकापुरम कॉलोनी के सेवा अस्पताल मे “कायाशुद्धि पंचकर्म केंद्र” का भव्य उद्धघाटन

0 कायाशुद्धि पंचकर्म केंद्र मिर्ज़ापुर के मरीज़ों के लिए वरदान साबित होगा: प्रोफेसर केएन द्विवेदी
0 घड़े का पानी आर ओ के पानी से ज्यादा बेहतर हैं: डा आरबी कमल
मिर्जापुर।

बुधवार, 26 जुलाई 2023 को सायंकाल नगर के सुरेकापुरम कॉलोनी स्थित सेवा अस्पताल मे “कायाशुद्धि पंचकर्म केंद्र का भव्य उद्धघाटन आई एम एस बी एच यू के आयुर्वेद संकाय प्रमुख प्रो के एन द्विवेदी एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर बी कमल के आतिथ्य मे संपन्न हुआ। दोनो ने फीता काटकर एवं पूजन करके शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्रो. के एन द्विवेदी सर ने कहाकि पंचकर्म चिकित्सा रोगी के साथ सामान्य व्यक्ति के लिए भी कहीं ज्यादा जरुरी हैं, क्योकि उससे आपके शरीर की फिटनेस और डिटोक्सीफिकेशन ही “कायाशुद्धि” हैं, आयुर्वेद की क्षार सूत्र चिकित्सा सिर्फ पाइल्स फिस्टुला की सफल चिकित्सा के साथ साथ शरीर के किसी भी अंग में घाव या सर्जरी के बाद बने साइनस के अत्यंत सफल चिकित्सा क्षार सूत्र ही हैं। यह ऐम्स ने भी मना हैं। मिर्ज़ापुर में सेवा अस्पताल द्वारा स्थापित कायाशुद्धि पंचकर्म केंद्र स्थानीय मरीज़ों को वरदान साबित होगा।

डॉ आरबी कमल ने कहा कि WHO ने भी कहा “इंटिग्रेटेड सिस्टम” ही अब दुनिया में बेहतर चिकित्सा है, वर्तमान में हमारी और आप की जीवन शैली ही है बीमारियों का मुख्य कारण हैं, घड़े का पानी आर ओ के पानी से ज्यादा बेहतर हैं! यू पी नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ओ पी बरनवाल ने कहा कि आज आयुर्वेद चिकित्सा जीवन का अभिन्न अंग बन चुका हैं।

पंचकर्म व क्षार सूत्र विशेषज्ञ डॉ प्रवीण वर्मा ने कहा कि मैं मिर्ज़ापुर में प्रत्येक रविवार को अपनी सेवाएं देकर मिर्ज़ापुर के गुदा रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा देने का प्रयास करूँगा। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ एस एन पाठक ने कहा कि गठिया, अर्थराइटिस आदि में आयुर्वेद चिकित्सा का अच्छा प्रभाव रहता है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डी एल श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा अस्पताल द्वारा “कायाशुद्धि @72 hrs” अत्यंत कारगर और सफल प्रयास साबित होगा। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, हार्ट, किडनी व लिवर के मरीज़ो के लिए।

पूर्व डी ओ डॉ मनोज द्विवेदी ने कहाकि कोरोना काल में आयुर्वेद की उपयोगिता पुरे विश्व में मना हैं आने वाला दिन आयुर्वेद चिकित्सा का ही होगा। प्रबंधन निदेशक डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा अस्पताल समाज के प्रति 24 घंटे संकल्पित रहा हैं। उसी क्रम में गुणवत्ता के साथ सस्ता उपचार के लिए “कायाशुद्धि पंचकर्म केंद्र” समर्पित भाव से कार्य करेगा।

कार्यक्रम में नगर के सैकड़ो गणमान्य लोगों ने लोगों ने सहभागिता की, जिसका संचालन श्रीप्रकाश अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन आरकेसी अस्थाना ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ ए के सिंह, डॉ जे के जायसवाल, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ एल एम सिंह, डॉ एस एस श्रीवास्तव, डॉ चंद्रकेतु, डॉ अजय सिंह, डॉ एस के मिश्रा, डॉ राजेश मौर्या, डॉ शक्ति, डॉ मनोज, उमाशंकर, अनिल, राकेश, शानू, संस्कार आदि उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!