0 आधार कार्ड बनाने का कार्य नगर पालिका को मिल जाता तो बहुत ही सुंदर रहता
अहरौरा, मिर्जापुर।
डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए आमजन को परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। एक दिन में मात्र गिने-चुने लोगों के ही आधार कार्ड बनने के कारण कई लोगों को लंबी कतार में लगने के बाद निराश होकर वापस घर लौटना पड़ रहा था।
केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर में डाकघर में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।
डाकघर के आधार केन्द्र पर प्रतिदिन 60 लोगों के आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन धीरे-धीरे यह कुछ लोगों तक ही सिमट कर रह गई। जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बुधवार को कई लोग अहरौरा डाकघर में आधार कार्ड बनाने के लिए पहुंचे, लेकिन वहां पर कई दिनों से आधार कार्ड बनाने का कार्य नहीं होने के चलते लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।
डाकघर पर आधार कार्ड बनाने के इंतजार में खड़े लोगो ने बताया कि वह विगत एक महीने से डाकघर आ रहे हैं, लेकिन आज तक उसका कार्ड नहीं बन पाया है। कभी सर्वर फेल होने तथा कभी प्रिंटर खराब होने की बात कहकर टाला जा रहा है जिससे परेशान है। वही नगर पालिका परिषद या बैंक को आधार कार्ड बनाने के प्रक्रिया मिल जाती तो बेहतर रहता जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना नही पड़ता।
उपडाक पाल शशिभूषण द्विवेदी ने बताया की आधार कार्ड की प्रिंटर मशीन खराब होने के कारण आधार कार्ड बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया है। मशीन चार जुलाई के पहले बना हुआ था, अबतक बना नही है। आधार कार्ड प्रिंटर के ठीक होते ही पुन: आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।