News

कारगिल शहीदों की स्मृति में रोटरी-रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने ‘रक्तांजलि’ का किया आयोजन

0 56 यूनिट रक्दान हुआ, जबकि 82 लोगों ने रेजिस्ट्रेशन कराया

मिर्जापुर।

रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल व विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा एक वृहद रक्तदान शिविर ‘रक्तांजली’ का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 56 यूनिट रक्दान हुआ जबकि 82 लोगों ने रेजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम में युवा रक्तविरों की संख्या ज्यादा रही।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल रेंज आर. पी. सिंह, विशिष्ठ अतिथि प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डा आरबी कमल और अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया।

रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस पर देश के अमीर शहीदों को हम सभी रक्तदान के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

कार्यक्रम प्रभारी मयंक गुप्ता ने कहा कि रक्तदान का कोई दूसरा विकल्प नही होता, न तो रक्त किसी फैक्ट्री में बनाया जा सकता हैं ना ही किसी पेड़ पर उगाया। मानव के ही रक्तदान करने से रक्त मिल सकता हैं तो सभी को इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए।

सचिव उदय गुप्ता ने कहा रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई हैं , एक रक्तदाता 4 जिंदगी बचाता है। डायरेक्टर बल्ड डोनेशन विवेक बरनवाल ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों के मन में जो भ्रांतियां हैं उनको दूर करने की विशेष जरूरत है।

विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ने कहा कि हम सीमा पर जाकर अपना लहू नहीं बहा सकते, लेकीन अपने जवानों के लिए, अपने बलिदानियों के लिए, उनके सम्मान में रक्तदान अवश्य कर सकते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी क्लब विंध्याचल के उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, रोटेक्ट अध्यक्ष शुभम जायसवाल ,सचिव सत्यम गुप्ता सहित संतोष गोयल, संजय सिंह गहरवार, संजय रैदानी, राज कुमार सोनी, प्रवी कुमार,अनुराग जायसवाल, जय प्रकाश गुप्ता, शंभु नाथ गुप्ता, कुलदीप कुमार सिंह, उमेश कुमार गुप्ता, सूर्य वर्धन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विवेक सिंह राजपूत, आदित्य सिंह, अभिषेक साहू, रेनू गुप्ता, कौशिकी कसेरा आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!