एजुकेशन

प्राथमिक विद्यालय के निपुण बच्चो और बच्चो को निपुण बनाने वाले शिक्षको को बीईओ ने किया सम्मानित

मिर्जापुर।  

गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय तोसवा प्रथम विकास खंड पहाड़ी  में शिक्षा चौपाल का आयोजन कर निपुण बच्चो और संबंधित शिक्षको को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह रही। उन्होने निपुण बच्चों को सम्मानित किया और बच्चो को निपुण बनने के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित भी किया।

डायट मिर्जापुर से विशिष्ठ अतिथि अंजना मैम एवं बीईओ प्रतिभा सिंह को पुष्प गुच्छ देकर प्रधानाध्यापक नीलकान्त पाण्डेय एवं एआरपी विजय श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीईओ ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधानाध्यापक नीलकांत पांडे सहित सभी स्टाफ को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में अच्छे अभिभावक और निपुण बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय व्यवस्था उत्कृष्ट करने हेतु प्रधानाध्यापक सहित सभी सम्मानित स्टाफ की प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय श्रीवास्तव, श्रीकांत दुबे, गौरी शंकर, रवि शंकर यादव, ग्राम प्रधान अमलेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष राजकुमार, श्रीकांत, निर्मला देवी, पूनम, विजय, ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष एवं अभिभावकगण मौजूद रहे। संचालन विजय श्रीवास्तव ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!