News

अब मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल मे हो सकेगा हिपेटाइटिस बी तथा सी के रोगियों का उपचार एवं जांच 

0 हिपेटाइटिस ट्रीटमेन्ट सेन्टर एवं वायरल लोड टेस्टिग सेन्टर का मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने किया उद्घाटन 

मिर्जापुर। 

मा विन्ध्यवासिनी स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरबी कमल ने शुक्रवार 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर मंडलीय जिला अस्पताल मे हिपेटाइटिस ट्रीटमेन्ट सेन्टर एवं वायरल लोड टेस्टिंग सेन्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे अब मंडलीय अस्पताल मे ही हिपेटाइटिस बी तथा सी के रोगियों का उपचार हो सकेगा।

बता दे कि अब तक पूरे विन्ध्याचल मण्डल में हिपेटाइटिस बी तथा सी के रोगियों का उपचार सम्भव नहीं था। ट्रीटमेन्ट शुरू करने के बाद स्वास्थ्य लाभ की स्थिति ज्ञात करने के लिए आवश्यक जाँचों के लिए मरीजो को वाराणसी जाना पड़ता था। जाँच की रिपोर्ट आने में भी काफी समय लग जाता था।

अब समस्त जाँच तथा उपचार मण्डलीय चिकित्सालय मिर्जापुर में शुरू होने से विन्ध्याचल मण्डल के हिपेटाइटिस रोगी लाभन्वित होंगे। अस्पताल में ही समस्त जाँच तथा उपचार प्राप्त होने से रोगियों को कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।

मण्डलीय अस्पताल मिर्जापुर में NVHCP कार्यक्रम शुरू होने से हेपेटाइटिस रोगियों का विवरण उपरोक्त लिखित राष्ट्रीय कार्यक्रम के पोर्टल पर अपलॊड किया जाएगा, जिससे हिपेटाइटिस रोगीयों को मुफ्त दवा प्राप्त होगी तथा रोगियों को महंगी दवा निजी अस्पतालों से खरीदने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा।

डा आरबी कमल ने बताया कि हिपेटाइटिस ट्रीटमेन्ट सेन्टर एवं वायरल लोड टेस्टिग सेन्टर अभी तक उत्तर प्रदेश के कुछ महानगरो में ही स्थापित है। लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, झासी, नोएडा तथा अलीगढ़ मे वायरल लोड टेस्टिंग का मूल्य मात्र 750 रूपये निधारित किया गया है, जबकि यही टैस्ट करवाने के लिए प्राइवेट पैथोलोजी लैब में 3000 से 8000 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसआईसी डा एके सिंह, नोडल आफिसर डा गुलाब वर्मा, डॉ नंदलाल, डा सुनील कुमार सिंह सहित मंडलीय अस्पताल एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!