News

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उठाया पर्यावरण को बचाने का वीणा

0 स्कूल परिसर एवं घोड़े शहीद पार्क मे 150 औषधीय पौधों का किया रोपण 

मिर्जापुर।  

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तीनों शाखाओं के विद्यार्थी परिषद के अलंकृत छात्रों ने शेयर एंड केयर के तत्वाधान मे विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती अपराजिता सिंह के दिशा निर्देशन में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया।

“हमारा शहर स्वच्छ सुंदर व हरा-भरा रहे ” इस नारे के साथ बच्चों ने विद्यालय परिसर एवं घोड़े शहीद पार्क में शीशम, जामुन, गुलमोहर, पीपल, नीबू जामुन,  आम जैसे 150 औषधीय पौधों का रोपण किया। सभी छात्रों ने पौधे की देखरेख  हेतू जिम्मेदारी ली और विश्वास दिलाया कि परिस्थिति कैसी भी हो, हम वृक्ष की रक्षा करेंगे और अपनी धरती को हरा- भरा बनाने के लिए प्रयत्नरत रहेंगे। इस नेक कार्य में विद्यालय के तीनों ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवास्तव, श्रीमती दरक्क्षा, श्रीमती बनर्जी व शिक्षिकाओं ने छात्रों को प्रोत्साहित किया । श्रीमती अपराजिता सिंह ने बताया कि अगले एक महीने में हमारा लक्ष्य १००० वृक्षारोपण का है ताकि हम अपनी भावी पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त रख सकें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!