खेत-खलियान और किसान

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नरायनपुर पम्प नहर शीर्ष स्थल का किया निरीक्षण

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा नरायनपुर पम्प नहर शीर्ष स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मांग के अनुरूप 11 पम्पों का संचालन किया जा रहा है। नरायनपुर पम्प नहर जीर्णोद्वारा/क्षमतावृद्धि परियोजना के अन्तर्गत पम्प सेटों की प्रतिस्थापना का कार्य मेसर्स किर्लोस्कर बद्रर्स लि0 द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के समय प्रतिस्थापित 150 क्यूसेक क्षमता के 02 अदद पम्पसेट का भी संचालन हो रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा मेसर्स किर्लोस्कर बद्रर्स लि0 के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि नये पम्प सेटों को यथाशीघ्र प्रतिस्थापना किया जाये, ताकि कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। जिलाधिकारी द्वारा नहरो का भी निरीक्षण किया गया जिसमें ग्राम जोगवां से जा रही नहर के फाटक को खोलने का निर्देश दिया ताकि किसानों के खेतों में पानी उपलब्ध कराया जा सकें।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने ग्राम खजरोल से जा रही नहर में पानी कम होने तथा सफाई न होने पर अधिशासी अभियन्ता सिचाई चुनार को निर्देशित करते हुये कहा कि नहर की सफाई कराये।

किसान यूनियन पदाधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी से अनुरोध कि गया कि यहां पर स्थित फाटको में से दो फाटको को खोल दिया जाय ताकि किसानो को आसानी से पानी उपलब्ध कराया जा सकें। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिचाई चुनारे को निर्देशित करते हुये कहा कि इन फाटको में दो फाटक को खोल दिया जाय ताकि आस पास के गांव के किसान अपने खेतो में सिचाई कर सकें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नवनीत सेहारा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!