जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमालपुर का निरीक्षण कर दिया निर्देश
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निर्माणाधीन आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमालपुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को बताया गया की सिविल के 12 लेबर कार्य कर रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी निर्देशित किया गया कि लेबरों बढ़ाते हुए 15 अगस्त 2023 कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर को शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद प्रयागराज पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शो काज नोटिस जारी करते हुए 15 अगस्त 2023 तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नवनीत सेहारा, अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद प्रयागराज, खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।