घटना दुर्घटना

लेनदेन मे मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर मडिहान मे कार्यरत चुनार निवासी राजस्वकर्मी लेखपाल ने ट्रेन से कटकर दी जान

चुनार, मिर्जापुर।

रुपये के लेन देन व झूठे आरोप में फसाने के बावत किए जा रहे मानसिक प्रताड़ना से तंग होकर राजस्वकर्मी लेखपाल ने ट्रेन से कटकर शनिवार को अलसुबह अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। वह मिर्जापुर के मड़िहान तहसील मे कार्यरत था।
शनिवार की भोर रेलवे ट्रैक पर शव पडी होने की सूचना पर 6.20 बजे राजकीय रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुचा। वहा देखा कि रेलवे ट्रैक पर एक छत विछत शव पडीं है, जिसे कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई हेतु ले गई।

मृतक की बहन ज्योति ने बताया कि भाई व सहकर्मी के वाट्सएप पर भेजें गए सुसाइट नोट के बाद भाई का फोन आने पर और लोगों मे रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की चर्चा पर स्टेशन पहुचीं और शव की शिनाख्त की। बताया कि 3 बजे भोर मे टहलने के लिए जा रहे है यह कह कर घर से निकला था।आत्महत्या से पूर्व मृतक ने  सुसाइट नोट अपने भाई व सहकर्मी के वाट्सएप पर भेजा था।

सुसाइड नोट मे बुआ मीना, फूफेरे भाई अभिषेक, इण्डियन बैंक शाखा घाटमपुर के शाखा प्रबंधक योगेश मिश्रा व एक अधिवक्ता शितला यादव द्वारा मानसिक रुप से प्रताड़ित करने व झूठे आरोपों मे मुकदमा दर्ज कराने की जिक्र मृतक ने किया है।
मृत लेखपाल की मा कनकलता पत्नी स्व०प्रकाश सेठ निवासी सराय टेकौर ने कोतवाली मे नामजद तहरीर व वाट्सएप से प्रिंट आउट सोसाइट नोट की प्रति देते हुए आरोप लगाया है कि नामजद लोगों द्वारा मानसिक रुप से प्रताड़ित किए जाने की वजह से हमारे पुत्र ने रेलवे स्टेशन पहुँचकर चलती ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या किया है।

मृतक प्रवीण   35 वर्ष मडिहान तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत था। मृतक एक बहन दो भाई मे छोटा व अविवाहित था। बड़ा भाई अश्वनी कुमार चेन्नई मे नौकरी करता है। दर्दनाक घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल  हैं। इस मामले मे स्थानीय पुलिस ने मता के तहरीर पर भा०द०सं० की धारा 306 पंजिकृत कर अग्रीम कार्यवाही मे जुट गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दी गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!