0 पहाड़ी ब्लॉक नोडल प्रभारी सुदामा प्रसाद प्रधानाचार्य स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कालेज पैड़ापुर के अध्यक्षता में गोष्टी सम्पन्न
पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कालेज के प्रांगण में शनिवार को विशेष नामांकन अभियान एवं संचारी रोग पर विशेष चर्चा गोष्ठी का आयोजन नोडल प्रभारी पहाड़ी ब्लॉक सुदामा प्रसाद प्रधानाचार्य स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कालेज पैड़ापुर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
गोष्ठी में विद्यालय के स्टॉप व विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम प्रधान व गांव के लोग सामिल रहे। गोष्ठी में कक्षा 8 पास छात्र छात्राओं को हाइस्कूल व इंटर की शिक्षा देने के लिए बच्चों का प्रवेश कक्षा 9 में कराने हेतु अभिभावकों को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया गया।
गाँवो में पाव पसार रहे संचारी रोग के विषय मे इसके लक्षण, बचाव एवं उपचार व साफ सफाई और कैसे इससे निजात मिलेगा. इस विषय पर कुछ लोगो ने अपने अपने विचार रखे। नोडल पहाड़ी ब्लॉक सुदामा प्रसाद ने गोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों से कहा की बच्चों को शिक्षा के लिए उनकी दाखिल अगले कक्षा में जरूर कराये और उन्हें शिक्षा ग्रहण कराकर योग्य व काविल बनाये जिससे वे परिवार गांव व देश का नाम रोशन करते हुए स्वयं आगे की तरफ बड़े।
साथ हीं इन दिनों गांवो में संचारी रोग की प्रतिशतता बढ़ रही है, जिस पर अंकुश लगाने व उससे निजात पाने के लिए गांवो में विशेष सफाई अभियानएवं ऐसे जगह जहाँ कूड़ा के ढेर वगैर या गंदे पानी स्थिर है।उसको साफकर दवा का छिड़काव कराये साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. नोडल प्रभारी ने गोष्ठी में उपस्थित सभी प्रधानों से आग्रह किया की गाँवो के साफ सफाई व विकास के लिए प्रधान एक बहुत मजबूत कड़ी है। कृपया आपलोग गाँवो के साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए संचारी रोग पर अंकुश लगाने का प्रयास करे।गोष्ठी में प्रधानसंघ के जिला महासचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि भगेसर सुनील कुमार, धर्मदेवा विजय कुमार, अरुण कुमार, करुणा निधि पांडेय, उपेन्द्र नारायण सिंह, महेंद्र राव, शिवम पाठक, राजीव कुमार सिंह समेत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण गोष्ठी में उपस्थित रहे।