मिर्जापुर।
कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा मिर्ज़ापुर के जुगाड़ू वैज्ञानिक आर्यन प्रसाद ने कबाड़ से जुगाङ कर गोभी उखाड़ने की मशीन का नवप्रवर्तन किया। इस मशीन के माध्यम से किसानों को गोभी की खेती में गोभी उखाड़ने में मदद मिल सकेगी। उनका कार्य सरल हो जाएगा, उनके हाथों में छाले नही पड़ेंगे।
आर्यन प्रसाद के इस नवप्रवर्तन को राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान अहमदाबाद ने अच्छे नवप्रवर्तन के लिए चिन्हित किया।जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के समन्यवयक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस समय आर्यन प्रसाद राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान अहमदाबाद के लैबोरेटरी में वैज्ञानिको की मदद से अपनी मशीन को अपग्रेड कर रहे है।
अब मशीन काफी सरल हो गयी हैं। इसके बाद सस्ते दाम पर ये मशीन किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी लागत लगभग 700से 800 रुपये के बीच आएगी। इसके लिए कृषि विभाग एवम कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको से सम्पर्क किया जा रहा है, जिससे इस मशीन को अधिक से अधिक किसानों को इसकी जानकारी देकर उन्हें उपलब्ध कराया जा सके।