0 निवेश मित्र योजना एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रो का समयान्तर्गत निस्तारण के प्रभारी डीएम ने दिये निर्देश
0 जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं इंवेस्टर्स डे की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं इंवेस्टर्स डे की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निवेश मित्र योजना एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुये कहा कि उद्योगो को स्थापित करने हेतु निवेश मित्र योजना के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्रो को समयान्तर्गत निस्तारण आवश्यक हैं।
इसी प्रकार उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजना पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0 तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रो के निस्तारण समय से करते हुये उद्यमियो को बैंको के द्वारा ऋण का वितरण किया जाय ताकि वे अपने उद्यम को लगाकर आगे बढ़ सकें। निवेश मित्र योजनान्तर्गत बताया गया कि 01 अप्रैल 2023 से 25.07.2023 तक कुल 1289 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 1105 की स्वीकृति प्रदान की गयी।
66 प्रार्थना पत्रो को निरस्त करते हुये 21 प्रार्थना पत्रो पर जांच लम्बित है तथा 92 प्रार्थना पत्र समयान्तर्गत लम्बित एवं 05 प्रार्थना पत्र निर्धारित समय सीमा के बाद भी विभाग के अन्तर्गत लम्बित हैं। इसी प्रकार पी0एम0ई0जी0पी0 योजनान्तर्गत 70 लक्ष्य के सापेक्ष 50 प्रार्थना पत्र विभिन्न बैंको को प्रेषित किया गया जिसमें से 08 की स्वीकृति प्रदान करते हुये 04 प्रार्थना पत्रो पर ऋण वितरण किया गया।
बैठक में ओ0डी0ओ0पी0, सी0एफ0सी0 निर्माण, मेसर्स लक्ष्मी मेंटल उद्योग के विद्युत कनेक्शन, आरिका इंटर प्राइजेज व विराट लैबिको के भुगतान, औद्योगिक आस्थान पथरहिया में पोस्ट आफिस की स्थापना एवं साफ सफाई, औद्योगिक आस्थान रामनगर सिकरी में समस्याओं के निराकरण, कालीन में प्रयोग किये जा रहे कलर केमिकल के टेस्टिंग, औद्योगिक आस्थानों में सड़क निर्माण आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।
इंवेस्टर्स डे के तहत बताया गया कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में जनपद के 21 विभाग में कुल 215 एम0ओ0यू0 का प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिसकी रू0 16746 करोड़ की धनराशि एवं रोजगार की संख्या 23514 हैं। जिसमें 62 निवेशकों के ईकाईयां का स्थापना के लिये तैयार किया गया हैं जिसमें लगभग 6544 करोड़ की धनराशि एवं रोजगार की 11193 संख्या हैं। बैठक में निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सम्मिलित होने वाले निवेशको से समन्वय स्थापित करते हुये निवेश सारथी पोर्टल पर ऐड फैसिलिटेशन हेतु समस्त विवरण फीड कराया जाय। बैठक में उद्यमियों द्वारा उठाये गये समस्याओं के निस्तारण पर भी चर्चा की गयी। बैठक में उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।