0 पौध संरक्षण पर दिया जोर, कहा- वृक्ष की सेवा हर प्राणियों के सेवा के बराबर है
पड़री, मिर्ज़ापुर।
पहाड़ी विकास खण्ड के दर्जन भर ग्राम सभाओं में सोमवार को मिर्ज़ापुर सोनभद्र एमएलसी श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी इन्द्रबहादुर पांडेय ने क्षेत्र के बेलवन, चंडिका, हिनौती, पथरहा, टौंगा, पुतरिहा, भरपूरा एवं कपसौर स्थित शिवलोक मंदिर समेत आदि जगहों पर पौधरोपण किया गया, जिसमे ग्राम प्रधानों ने बड़ चढ़कर हिसा लिया।
पौधरोपण के कार्यक्रम के बाद ग्राम सभा बेलवन में हुई। बैठक में एमएलसी श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह सोच है कि प्रदेश को साफ स्वच्छ व सुंदर बनाने व गाँव से प्रदेश स्तर तक बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करे, ताकि प्रदूषण से मुक्ति मिले तथा लोगो को शुद्ध हवा प्राप्त हो और प्रकृति के दूषित पर्यावरण से बचा जा सके।
पौध लगाना व पौधों का संरक्षण करना ईश्वर की पूजा से किसी माने में कम नही है। ब्लॉक प्रमुख इन्द्रबहादुर पांडेय ने वृक्षारोपण पर जोर देते हुए कहा की आने वाले समय मे पर्यावरण की शुद्धता व प्राकृतिक प्रकोप से आने वाले पीढ़ियों को बचाने हेतु पौधरोपण नितान्त आवश्यक है।
वृक्ष देवतुल्य है जो की अपने लिए नही हम सब के लिए सब कुछ देता है। इस मौके पर जिला पंचायत सदश्य आशा देवी, समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद दुबे, भैरव सिंह, प्रधान संघ के जिलाप्रभारी रामदेव सरोज, ब्लॉक अध्यक्ष ब्यासजी बिन्द, प्रिया दुबे, राकेश यादव, ऋतु सिंह, अतवारी देवी, मख्खड़ दुबे, पार्वती देवी, निर्भय दुबे, रामसागर भारती, मंगला राय आदि ग्राम प्रधानों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।