मिर्जापुर।
लखनऊ मे आयोजित यूपी हेल्थ कान्क्लेव में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मिर्जापुर जनपद के तीन चिकित्सको को सम्मानित किया। कार्यक्रम हेल्थ कान्क्लेव ताज महल होटल लखनऊ में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के लगभग 87 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया था। मिर्जापुर से डा. एस एन पाठक, डा. संजय कुमार मुसद्दी और डा. सी बी जायसवाल को भी सम्मानित किया गया।
बता दे कि डा. एस एन पाठक वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ है और तहसील चौराहा पर सीता हास्पिटल के माध्यम से हर वर्ग को उचित एवं बहुत ही सस्ती चिकित्सा उपलब्ध कराते है। वही डा. संजय कुमार मुसद्दी की स्टेशन रोड परासपिटल है। ये रोटरी के माध्यम से सामाजिक सरोकार से जुडे रहते है और डा. सी बी जायसवाल नगर के मिशन कंपाउंड स्थित कृष्णा हास्पिटल के संस्थापक है और रोटरी के माध्यम से सामाजिक सरोकार से जुड़े रहते है।