News

एपेक्स द्वारा ऑस्टियोपोरोसिस एवं ट्रौमा प्रिवेंशन पर जागरूकता एवं शिविर

मिर्जापुर।

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल द्वारा राष्ट्रीय बोन एंड जोइण्ट दिवस के अवसर पर इंडियन ओर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा निर्धारित थीम ईच वन ट्रेन वन सेव वन के अंतर्गत चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बोन एंड जोइण्ट वीक का शुभारंभ बोन स्ट्रेंथ, अस्थिक्षरण यानि ऑस्टियोपोरोसिस बीएमडी जांच, परामर्श एवं फिजियोथेरेपी शिविर के साथ किया गया।

इसमे डीएनबी ओर्थो रेजीडेंट डॉ सौरभ तिवारी एवं पंचकर्मा विशेषज्ञ डॉ दिलीप उपाध्याय द्वारा मरीजों की बीएमडी जांच करते हुए ऑस्टियोपोरोसिस की स्टेज के आधार पर उन्हें उचित पोषित आहार, फिजियो व्यायाम एवं पंचकर्म थेरपी हेतु परामर्श प्रदान की गई। इसी क्रम में दिनांक 2, 3 एवं 4 अगस्त को आर्थ्रोस्कोपी सर्जन डॉ अमित झा द्वारा रोड एक्सीडेंट के दौरान ट्रौमा प्रिवेनशन हेतु बेसिक लाइफ सेविंग स्किल्स पर जागरूकता एवं नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो डॉ एसएस गोपी, शल्य तंत्र सर्जन डॉ नीलेश दुबे, कायचिकित्सा विशेषज्ञ डॉ गौरी द्वारा वर्कशॉप, एवं दिनांक 5 अगस्त को हड्डी रोग सर्जन डॉ एसके सिंह द्वारा गठिया, जोड़ों के दर्द, स्पाइन एवं लीगामेंट इंजरी पर परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया किया जा रहा है । बोन एवं जोइण्ट वीक का संयोजन डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं आयुर्वेद के प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह द्वारा करते हुए संचालन प्रबन्धक विनोद वर्मा द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!