News

सम्भावित सूखा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मांगी रिपोर्ट; तीन दिवस के अन्दर सर्वे कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का सभी उपजिलाधिकारी को दिया निर्देश

0 किसानो को सुविधा मुहैया कराना प्राथमिता-पारदर्शिता के साथ हो सर्वे -जिलाधिकारी

मीरजापुर।

जनपद में बारिश कम होेने के कारण सम्भावित सूखा के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभी उपजिलाधिकारी व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने-अपने क्षेत्र में फसलों के होने वाले क्षति का सर्वे कराकर तीन दिवस के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप निदेशक कृषि से गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष की गयी धान रोपाई एवं खरीफ की अन्य बुआई का प्रतिशत उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि किसानों को सुविधा मुहैया कराना प्राथमिकता हैै, किसानों के साथ सर्वे के दौरान किसी भी लेखपाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी के द्वारा गड़बड़ी करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वे सुनिश्चित कराया जाय। यह भी निर्देशित करते हुये कहा कि सर्वे के दौरान लेखपाल के साथ ए0डी0ओ0 कृषि को भी लगाया जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में कितने-कितने प्रतिशत फसल की क्षति है ब्लाकवार रिपोर्ट उपलब्ध कराये जहां पर गत वर्ष धान की रोपाई की गयी थी उन स्थानों पर इस वर्ष रोपाई की गयी है अथवा नही इसका भी जिक्र रिपोर्ट में किया जाय।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रभावित किसानो को मानक के अनुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा। उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि फसल बीमा कम्पनी के अधिकारियों से वार्ता कर रबी की फसल में यदि किसी किसान का बीमा कम्पनी से मुआवजा मिलना है तो वार्ता कर तत्काल उपलब्ध कराया जाय।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, लालगंज भरत लाल सरोज, सदर चन्द्रभानु सिंह, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!