News

राजगढ़ सीएचसी में महिला डॉक्टर की तैनाती एवं तेन्दुआ कला में पीएचसी निर्माण हेतु केंद्रीय मंत्री  अनुप्रिया पटेल ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र

0 तेन्दुआ कला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत: अनुप्रिया पटेल

मीरजापुर। 

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं मीरजापुर जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनपद के राजगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। श्रीमती पटेल ने पत्र के जरिए राजगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सा अधिकारी की तैनाती और राजगढ़ की ग्राम पंचायत तेन्दुआ कला में एक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का अनुरोध किया है।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पत्र में लिखा है कि राजगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्तमान में किसी महिला चिकित्सा अधिकारी की तैनाती न होने से महिला मरीजों को इलाज में दिक्कत हो रही है। श्रीमती पटेल ने स्वास्थ्य केंद्र पर महिला डॉक्टर की तैनाती के साथ ही अवारा पशुओं से सुरक्षा के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर एवं टूटी बाउंड्री वाल के निर्माण का अनुरोध किया है।

तेन्दुआ कला में स्थापित हो नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र:

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत तेन्दुआ कला में स्वास्थ्य केंद्र न होने से स्थानीय लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्रीय जनमानस द्वारा स्थानीय जनमानस के इलाज में हो रही अत्यधिक कठिनाई के दृष्टिगत एक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है। नए स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से आसपास के लगभग 20 हजार की आबादी को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। श्रीमती पटेल ने कहा कि तेन्दुआ कला में मानक के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि उपलब्ध है। अत: जनहित में ग्राम पंचायत तेन्दुआ कला में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अतिशीघ्र निर्माण किए जाने के आदेश प्रदान करने का कष्ट करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!